December 10, 2025 20:22:36

AIN Bharat

Hindi news,Latest News In Hindi, Breaking News Headlines Today ,हिंदी समाचार,AIN Bharat

प्रयागराज के न्‍यायनगर पब्‍लिक विद्यालय पर कठोर कार्यवाही की जाए !- हिन्‍दू जनजागृति समिति

1 min read

[responsivevoice_button voice=”Hindi Female”]

[URIS id=18422]

दिनांक : 03.05.2022

प्रेस विज्ञप्‍ति

 

हिन्‍दू छात्रों को ईद मुबारक बोलकर वीडियो भेजने पर अधिक अंक मिलने का प्रलोभन देना मानसिक धर्मांतर है !

 

प्रयागराज के न्‍यायनगर पब्‍लिक विद्यालय पर कठोर कार्यवाही की जाए !- हिन्‍दू जनजागृति समिति

 

प्रयागराज – ईद के अवसर पर न्‍यायनगर पब्‍लिक स्‍कूल झूंसी द्वारा अपने छात्रों को कुर्ता, पायजामा और टोपी पहन ईद मुबारक बोलते हुए वीडियो बनाकर विद्यालय के ग्रुप में भेजने का निर्देश दिया गया, यह धार्मिक स्‍वतंत्रता का हनन है । विद्यालय की ओर से यह निर्देश देना कि जो विद्यार्थी इस गतिविधि में सम्‍मिलित होंगे उन्‍हें वार्षिक परीक्षा में कुछ अंक भी दिए जाएंगे यह एक प्रकार से मानसिक धर्मांतर करने के समान है । क्‍या विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. बुशरा मुस्‍तफा के दबाव के कारण इस प्रकार मुस्‍लिम प्रथा का अनुकरण करने पर अंक बढाने का प्रलोभन दिया जा रहा है, इसकी गहन जांच होनी आवश्‍यक है, इस लिए न्‍यायनगर पब्‍लिक स्‍कूल झूंसी पर कठोर कार्यवाही करके इस प्रकार का साहस अन्‍य किसी विद्यालय मे न किया जाए, ऐसी मांग हिन्‍दू जनजागृति समिति ने मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथजी से की है ।

सभी छात्र कम आयु के होने के कारण इस प्रकार जबरन कृति थोंपने के बारे में उनका अभिमत इस विषय में महत्‍वपूर्ण नहीं है । लोकतांत्रिक राष्‍ट्र में सभी धर्म के लोगों को अपनी इच्‍छा अनुसार त्‍योहार मनाने की स्‍वतंत्रता है। किसी भी शैक्षणिक संस्‍थान में इस प्रकार विशिष्ट धार्मिक पोशाक एवं प्रथा को अन्‍य धर्मियों पर थोपना यह दंडनीय अपराध है । इसके पूर्व दक्षिण भारत में भी कॉन्‍वेंट विद्यालयों में बाइबिल पढाना अनिवार्य किया जा रहा है । तमिलनाडु में लावण्‍या जैसी छात्राआें ने विद्यालय में मानसिक जबरन धर्मांतर के कारण आत्‍महत्त्या की है । बाईबल पढेंगे तो परीक्षा में और अंक मिलेंगे ऐसे प्रलोभन भी दिखाया जा रहा है ।

जिस प्रकार योगी सरकार ने दंगाईयों के विरोध कडी कार्यवाही करके जनता के मन में विश्‍वास निर्माण किया है, उसी प्रकार उक्‍त घटना में जांच कर विद्यालय पर कठोर कार्यवाही होगी ऐसी हमें आशा है ।

 

आपका,

श्री. विश्‍वनाथ कुलकर्णी,

उत्तरप्रदेश एवं बिहार राज्‍य समन्‍वयक,

हिन्‍दू जनजागृति समिति.

(संपर्क सूत्र : 9324868906)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,AIN Bharat में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 7607610210,7571066667,9415564594 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें