सावन के अधिकमास में ग्रामीणों ने की ग्राम परिक्रमा
1 min read
सावन के अधिकमास में ग्रामीणों ने की ग्राम परिक्रमा
AINभारतNEWS से राजस्थान स्टेट ब्यूरो अशरफ मारोठी
बालोतरा।
सावन के अधिकमास को लेकर दुधवा ग्राम में ग्राम परिक्रमा का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम संयोजक अशोक जोशी ने बताया कि गांव की खुशहाली व जनकल्याण को लेकर धर्म ध्वजा व अखंड दूध की धार, भजन कीर्तन करते हुए सर्व हिंदू समाज के श्रद्धालुओं शामिल शामिल हुए एवं सभी ने एक साथ मिलकर अधिक मास कथा का श्रवण किया एवं दान पुण्य के कार्य किए।
ग्राम परिक्रमा श्री हनुमान मंदिर, दूधेश्वर महादेव मंदिर पर विधिवत मंगल आरती के पश्चात गांव के संतों व ग्रामीणों द्वारा धर्म ध्वजा व धर्म जयकारों के साथ प्रस्थान की गई।ग्राम परिक्रमा बाबा रामदेव मंदिर संत शिरोमणि मां रूपादे मंदिर श्री मल्लिनाथ जी मंदिर माजीसा मंदिर, एनएच 25 से होते हुए श्री दूधेश्वर महादेव मंदिर पर विसर्जित की गई।
नगर परिक्रमा में मुख्य वक्ता के रूप में श्री चंपालाल चैरिटेबल ट्रस्ट अध्यक्ष गणपत बाठिया ने ने कहा कि ग्राम परिक्रमा से गांव के देवों को मनाया जाना यह हमारी पौराणिक परंपरा है हमेशा दान पुण्य करने से गांव में सुख समृद्धि बनी रहती है एवं गांव में कभी भी वर्षा की कमी नहीं होती है इसलिए हम सबको धर्म के कार्य में आगे आना चाहिए जिससे धर्म की रक्षा हो सके। इस दौरान समाजसेवी पहलाद राम जानी द्वारा जलपान एवं शरबत की व्यवस्था की गई।इस दौरान सरपंच प्रतिनिधि खेतसिंह दहिया, पंडित रामलाल जोशी,कार्यक्रम संयोजक कानाराम बाना, करनसिंह वाला, पुखनाथ स्वामी, देवाराम सेन,आशुराम दर्जी,भवराराम ढोली,मेराराम जाणी,वालाराम सियाग, पुनाराम जाणी आदि ने परिक्रमा में भाग लिया।