September 16, 2025 07:07:39

AIN Bharat

Hindi news,Latest News In Hindi, Breaking News Headlines Today ,हिंदी समाचार,AIN Bharat

शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार, जसोल धाम को मिला राज्य स्तर पर सम्मान बगैर पेड़ पौधों के मानव जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती – कुंवर हरिश्चंद्र सिंह

1 min read

[responsivevoice_button voice=”Hindi Female”]

[URIS id=18422]

शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार, जसोल धाम को मिला राज्य स्तर पर सम्मान

बगैर पेड़ पौधों के मानव जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती – कुंवर हरिश्चंद्र सिंह


AINभारतNEWS से राजस्थान स्टेट प्रभारी अशरफ़ मारोठी की ख़ास खबर

जसोल- पेड़ पौधे मानव जीवन का अभिन्न अंग बिना पेड़ – पौधों के मानव जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती आजादी के अमृत महोत्सव पर श्री राणीं भटियाणी मन्दिर संस्थान जसोल की और से एमबीआर राजकीय महाविद्यालय में सघन वृक्षारोपण कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए यह बात कुंवर हरीशचंद्र सिंह जसोल ने कही उन्होंने कहा कि हम सभी को पर्यावरण सरंक्षण हेतु छोटे-छोटे प्रयास करने चाहिए, इन्ही प्रयासों से भविष्य में पर्यावरण सरंक्षण संभव है। कार्यक्रम में अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) जेतमालसिंह राठौड़ ने कहा कि यह खुशी की बात है कि हमारे जिले के भामाशाह प्रदेश में सबसे ज्यादा सहभागिता निभा रहे हैं। शिक्षा के क्षेत्र में योगदान करने वाले भामाशाहों को अब उच्च सम्मान से सम्मानित किया जा रहा है। राठौड़ ने कहा कि श्री राणी भटियाणी संस्थान अध्यक्ष रावल किशन सिंह जसोल के मार्गदर्शन में ट्रस्ट शिक्षा के क्षेत्र में सराहनीय कार्य कर रहा है रावल साहब का यह मानना है कि समाज हमें बहुत कुछ देता है। सक्षम होने पर व्यक्ति का दायित्व बनता है कि वे भी समाज के लिए कुछ ऐसा करें कि हमारे समाज कं लिए वह प्ररेणा बन जाए। इसी भावना को लेकर मन्दिर संस्थान ने जिले में विद्यालय की तस्वीर को बदलने का कार्य किया। उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में दानदाताओं का विधालयों व शिक्षण संस्थाओं में भौतिक विकास एवं अन्य संसाधन उपलब्ध करवाकर जो सहयोग मिल रहा है वहीं उन बालको के भविष्य को संवारने का कार्य किया जा रहा है, इसी के तहत जयपुर में संस्थान को आज शिक्षा भूषण अवार्ड से नवाजा गया| इस अवसर पर राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (बालोतरा) के कनिष्क अभियंता भल्लाराम ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि अगर मानव जीवन को बचाना है तो पेड़ पौधे लगाकर उनकी देखभाल करना हमारा फर्ज और दायित्व बनता है। पौधे रहेंगे तो मानव रहेगा, जीव जंतु भी रहेंगे नहीं तो पर्यावरण संरक्षण खत्म हो जाएगा, हमें पर्यावरण सरंक्षण को महत्व देते हुए हर घर में पौधा लगाकर क्षेत्र को हरा-भरा बनाकर खुशहाल करना होगा, उन्होंने मानव जीवन के बारे में विचार करते हुए पौधों को महत्व देने की आमजन से अपील की कार्यक्रम में एमबीआर महाविद्यालय प्राचार्य हरदानराम ने सभी अतिथियों का आभार जताते हुए कहा कि हमारे छोटे से निवेदन पर मन्दिर संस्थान ने सहयोग किया इस दौरान मोहनसिंह बुडिवाडा, ऊदयसिंह, गुलाब सिंह डंडाली, गणपतसिंह सिमालिया, हड़मतसिंह नौसर, प्रवीण सिंह टापरा, स्वरूप सिंह जागसा, जोगसिंह असाड़ा, मोहन भाई पंजाबी मौजूद रहे।
जसोल धाम का हुआ राज्य स्तर पर सम्मान-
सरकारी स्कूलों में नवाचार में श्री राणी भटियाणी मन्दिर संस्थान ने अपनी एक अमिट छाप छोड़ी है। जिसको लेकर बिरला ऑडिटोरियम जयपुर में आयोजित राज्य स्तरीय भामाशाह सम्मान समारोह में संस्थान को शिक्षा भूषण अवार्ड से शिक्षा मंत्री डॉ बीडी कल्ला ने किया सम्मानित, जसोल धाम मन्दिर संस्थान ने समाज के उस तबके के उत्थान के लिए कार्य किया जो हमेशा से वंचित रहा है। मन्दिर संस्थान ने जिले में विद्यालयों की तस्वीर को बदलने का कार्य किया। शिक्षा के क्षेत्र में विधालयों व शिक्षण संस्थाओं में भौतिक विकास एवं अन्य संसाधन उपलब्ध करवाकर जो सहयोग किया है जिससे बालको का भविष्य संवरता है। साथ ही उनको विधालयों में जरूरत की सामग्री देकर विद्यालयों के विकास की अवरुद्ध यात्रा को फिर से शुरू करने का कार्य किया।
छात्रवृत्ति योजना परीक्षा 17 को-
श्री राणी भटियाणी मन्दिर संस्थान व स्प्रिंग बोर्ड एकेडमी जयपुर के संयुक्त प्रयासों से शुरू की गई शत प्रतिशत छात्रवृत्ति योजना के आवेदन की अंतिम तिथि समाप्त हो गई। अब 17 सितम्बर को प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। छात्रवृत्ति योजना को लेकर आयोजित होने वाली परीक्षा में भारत व राजस्थान का इतिहास, मालाणी एवं सिवांची क्षेत्र का इतिहास, राजव्यवस्था, भूगोल, सामान्य विज्ञान के साथ निबंध लेखन से सम्बंधित प्रश्नों का समावेश होगा। योजना में भाग ले रहे सभी विद्यार्थी इन विषयों का अध्ययन कर उत्कृष्ट परीक्षा देकर लाभ ले सकते है।
मिर्गी, पेट व लिवर रोग शिविर 22 से-
श्री राणी भटियाणी मन्दिर संस्थान जसोलधाम में 22 व 23 सितम्बर को मिर्गी रोग, पेट व लिवर रोग शिविर का आयोजन किया जा रहा है। संस्थान के द्वारा आयोजित हो रहे शिविर में मिर्गी रोग विशेषज्ञ डॉ. चतुर्भुज सिंह जसोल व पेट और लिवर रोग विशेषज्ञ डॉ नितिन पटेल अपनी सेवा देंगे। उक्त रोगों से सम्बंधित मरीज पहले पंजीकरण संस्थान दूरभाष नंबर 92165-96950 पर करवा कर रोगों सम्बन्धी चिकित्सा एवं परामर्श की जानकारी प्राप्त कर सकते है|

नमस्कार,AIN Bharat में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 7607610210,7571066667,9415564594 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें