बलाऊ जाटी में 1 करोड़ 43 लाख रुपयों की लागत से होगा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का निर्माण:- विधायक मदन प्रजापत
1 min read
बलाऊ जाटी में 1 करोड़ 43 लाख रुपयों की लागत से होगा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का निर्माण:- विधायक मदन प्रजापत
पचपदरा विधायक मदन प्रजापत ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बलाऊ जाटी के भवन निर्माण का किया शिलान्यास।
AINभारतNEWS से राजस्थान स्टेट प्रभारी अशरफ़ मारोठी की ख़ास खबर
पचपदरा विधायक मदन प्रजापत ने आज रविवार को अपने विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों का किया दौरा, आज ग्रामीणों के बीच रहकर विधायक प्रजापत ने विभिन्न कार्यक्रमों में लिया भाग, विधायक ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुनकर समाधान का दिलाया भरोसा।
आज रविवार को राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सोढो की ढाणी गोल स्टेशन में विधायक कोष से निर्मित कक्षा कक्ष का विधायक प्रजापत ने किया लोकार्पण, इस दौरान विधायक प्रजापत ने ग्राम पंचायत बलाऊ जाटी में आयोजित विभिन्न विकास कार्यों का किया लोकार्पण व शिलान्यास,इस अवसर पर विधायक ने समारोह में उपस्थित ग्रामीणों से भी किया संवाद विधायक प्रजापत ने आज ग्राम पंचायत बलाऊ जाटी में 1 करोड़ 43 लाख रुपयों की लागत से बनने वाले प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का किया शिलान्यास नव क्रमोन्नत राउमावि कलावा का विधायक प्रजापत ने किया लोकार्पण, राउमावि बलाऊ जाटी में 3 अतिरिक्त कक्षा कक्ष मय बरामदा निर्माण कार्य सहित उप स्वास्थ्य केंद्र कलावा नाड़ा का विधायक प्रजापत ने किया लोकार्पण
विधायक मदन प्रजापत ने आयोजित शिलान्यास लोकार्पण समारोह में उपस्थित ग्रामीणों को विधायक प्रजापत ने किया संबोधित विधायक ने सबसे पहले 40 वर्षों के लंबे संघर्ष के बाद बालोतरा को जिला बनाने की मांग पूरी होने पर ग्रामवासियों को दी बधाई विधायक ने कहा कि बलाऊ जाटी, कोरणा, मण्डली ग्राम पंचायत से बाड़मेर की दूरी ज्यादा होने के कारण यहां के ग्रामीणों को सबसे ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ता था अब राज्य सरकार ने बालोतरा जिला बना दिया आमजन को जिला मुख्यालय पर आने में ज्यादा दूरी तय नही करनी पड़ेगी विधायक प्रजापत ने कांग्रेस सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि राज्य की गहलोत सरकार आमजन के हित में कार्य कर रही है, विधायक प्रजापत ने कहा कि इस महंगाई के दौर में राज्य सरकार विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से आमजन को लाभान्वित करने का कार्य कर रही है। विधायक ने कहा कि ग्राम पंचायत मण्डली के आस पास ग्राम पंचायतों में 22 राउमावि है उसमें से 19 विद्यालय को क्रमोन्नत करवाने का सौभाग्य मुझे मिला। एनएसयूआई के प्रदेशाध्यक्ष अभिषेक चौधरी ने कहा कि बालोतरा जिला बनने पर यहाँ के विधायक मदन प्रजापत और ग्रामीणों को बधाई देता हूँ विधायक की कठिन तपस्या एवं पुरजोर कोशिश से आपकी उम्मीद पूरी हुई है। पूर्व सरपंच व पंचायत समिति सदस्य मूलाराम पोटलिया ने विधायक मदन प्रजापत का आभार ज्ञापित करते हुए कहा कि विधायक के पास ग्रामीणों की समस्या लेकर जाते है तो उसका हर संभव समाधान करते है। बलाऊ जाटी में विभिन्न विकास कार्यों के लिए ग्रामवासियों की ओर से में विधायक मदन प्रजापत का धन्यवाद ज्ञापित करता हूं।
इस दौरान एनएसयूआई प्रदेशाध्यक्ष अभिषेक चौधरी, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष पचपदरा विरम सिंह थोब, सरपंच पुरणाराम रोड़वा कलां, पीराराम नेवरी, मूलाराम पोटलिया, रईस दान चारण बांगुडी, आवड़दान चारण थुम्बली,मूलाराम मूढ़, ओमप्रकाश सुथार, कुलदीप सिंह कल्याणपुर, दिलीप देवासी,साबिर खान,गिरधारीलाल, जशवीर पोटलिया, नेमीचंद माली, महिपाल सिंह व ग्रामीणजन उपस्थित रहे।