अब जुआरिओ की खैर नहीं,पकड़े जाने पर होगी जेल
1 min read
महाराजगंज, भिटौली थाना अंतर्गत चौकी शिकारपुर क्षेत्र में जुआरियों से परेशान पुलिस विभाग सक्रिय हो गई है। जुआ खेलते हुए किसी भी व्यक्ति को पकड़े जाने पर निश्चित रूप से जेल जाना तय है।जुआ की खेल से आर्थिक, सामाजिक,मानसिक छती होना निश्चित है,कभी कभी तो सुनने में यह भी बात आ जाती है की जुआ खेलते समय झगड़ा तथा झगड़े में किसी की मौत भी हो जाती है।ऐसे कुकृत्य खेल को अपने शौक का साधन मान लिया है।इसी क्रम को देखते हुए विगत दिन में शिकारपुर के नहर की पटरी पर चार जुआरियो को पुलिस चौकी इंचार्ज मृत्युंजय उपाध्याय ने अपने दल बल के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिए।
क्राइम ब्यूरो महराजगंज AIN भारत NEWS कैलाश सिंह
