फंदे में लटकता मिला नवविवाहिता का शव
1 min read
महाराजगंज, भिटौली थाना अंतर्गत मटिहाडीह टोले लगभग 24वर्षीय नवविवाहिता का शव 9बजे संदिग्ध परिस्थिति में फंदे से लटका हुआ मिला।सूचना पा कर सी ओ सदर अजय सिंह चौहान ,नायब तहसीलदार देशदीपक तिवारी मौके पर पहुंचे।
कोतवाली सदर स्थित बासपर बैजौली पारस सहानी की पुत्री सुनीता की शादी तीन माह पहले शादी हुई थी। मृतका का पति करन,उसका छोटा भाई तथा उसका पिता सिमला में वेल्डिंग का काम करते हैं घर पर केवल सुनीता की सास रहती थी। सुबह भोजन बना कर वह अपने कमरे में चली गई।कुछ समय बाद सास ने घर में आवाज दिया उत्तर न मिलने पर जा कर देखी तो कमरा बंद था।खिड़की से देखने के बाद बहु का शरीर कुंडी में लटकता दिखाई दिया। सास का शोर सुनकर ग्रामीण उपस्थित हुए।पुलिस को सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष रामाज्ञा सिंह अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंचे।शव को बाहर निकाल कर पंच नामा के माध्यम से शव को शव गृह भेज कर विधिक कार्यवाई में लगे हुए हैं देर शाम तक कोई तहरीर नही मिल पाई है।
क्राइम ब्यूरो महराजगंज AIN भारत NEWS कैलाश सिंह
