विकास की राह पर अग्रसर जूसरी ग्राम पंचायत, देशवाली कॉलोनी निवासियों का सरपंच भाकर पर भरोसा
1 min read
विकास की राह पर अग्रसर जूसरी ग्राम पंचायत, देशवाली कॉलोनी निवासियों का सरपंच भाकर पर भरोसा
AINभारतNEWS राजस्थान से नागौर जिला ब्यूरो अब्दुल खालिक चौहान की खबर
नागौर/मकराना
नागौर के मकराना विधानसभा क्षेत्र में चुनाव को लेकर हलचल तेज हो गई है,ग्राम पंचायत जूसरी की देशवाली काॅलोनी निवासियों ने सरपंच प्रकाश भाकर में जताया भरोसा, सरपंच भाकर के कार्यकाल में ग्राम पंचायत जूसरी विकास कार्यों को लेकर अग्रसर जूसरी की देशवाली कॉलोनी के निवासियों ने सरपंच भाकर पर जताया पूरा भरोसा है। यहां के निवासियों ने बताया कि सरपंच भाकर ने विधुत, पानी सड़कों नालियों के निर्माण कार्यों में रुचि रखते हुए क्षेत्र में सफाई व्यवस्था को भी किया दुरुस्त, सरपंच भाकर के कार्यों की देशवाली काॅलोनी निवासियों ने सराहना करते हुए कहा कि सरपंच प्रकाश भाकर समर्थित उम्मीदवार के पक्ष में देशलाली कालोनी के वाशिंदे करेंगे सहयोग वार्ड पंच मोहसिन अली ने कहा कि देशवाली काॅलोनी विकास पुरुष सरपंच भाकर के साथ है।