वी क्लब बालोतरा जसोल ने सरकारी विधालय में विधुत मोटर की भेंट, स्कूल मे बच्चों को अब मिलेगा स्वच्छ पेयजल
1 min read
वी क्लब बालोतरा जसोल ने सरकारी विधालय में विधुत मोटर की भेंट, स्कूल मे बच्चों को अब मिलेगा स्वच्छ पेयजल
AINभारतNEWS राजस्थान से बालोतरा जिला ब्यूरो मांगीलाल मालू की ख़ास खबर
द एसोसिएशन ऑफ वी क्लब इंडिया डिस्ट्रिक्ट तीन सो तेईस ईटू के वी क्लब जसोल बालोतरा की सचिव श्वेता सालेचा ने बताया शुद्ध पेयजल मानव जाति एवं जीव जन्तु सभी के लिए आवश्यक है। स्वच्छ जल के बिना सुनहरे कल की कल्पना भी नहीं की जा सकती। इसी सोच में कंधे से कंधा मिलाकर चलते हमारी ऐक्टिव प्रोजेक्ट डायरेक्टर रैनूं चौधरी की और से राजकीय विद्यालय में विधुत मोटर भेंट कर यह साबित करने का प्रयास किया गया कि मानवता आज भी इंसान के
की रुह में व्याप्त हैं। इसके लिए हमें आज के इस दौर में एक कदम बढ़ाने की जरूरत है।इस अवसर पर उनके इस कदम की सभी क्लब सदस्यों ने तहेदिल से की प्रसंशा इस दौरान विधालय के सभी बच्चों के चेहरों पर स्पष्ट रूप से खुशी झलक रही थी, आयोजित कार्यक्रम अवसर पर चार्टेड ऋतु जिंदल, अध्यक्ष राखी सुखनानी ,उपाध्यक्ष शोभा कोठारी, सचिव श्वेताजी सालेचा,कोषाध्यक्ष भावना गोगड़, प्रोजेक्ट डायरेक्टर रेणु, चेयरपर्सन खुशबु ,मधु अनीता, संतोष जिंदल, लता बोकड़िया आदि सदस्यों ने बढ़ चढ़कर लिया भाग, सभी उपस्थित सदस्यों ने डिस्ट्रिक्ट्स प्रेसिडेंट दुर्गेश माथुर के सपने चलो शिखर की और को पूरा करने को लेकर आज एक और सफल कदम बढ़ाया।