ठेकेदार मस्त जनता त्रस्त
1 min read
लालापुर जिला प्रयागराज
ठेकेदार मस्त जनता त्रस्त सोनवै से सेहूणा मार्ग एक साल
गिट्टी पड़ीं है डामर कारण न होने से जनता आने जाने में दिक्कत का सामना करना पड़ता है
AiNभारत न्यूज़ संवाददाता सतीश द्विवेदी लालापुर जिला प्रयागराज ख़ास रिपोर्ट ख़बर भी असर भी
दोपहिया आने-जाने में रास्ता खराब होने के कारण नहर में गिर जाते हैं इसका जिम्मेदार ठेकेदार होंगे
ठेकेदार कई बार अवगत कराया गया ठेकेदार मस्त जनता त्रस्त
सरकार उच्च अधिकारी से अवगत कराया जा रहा है संज्ञान लेते हुए ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की जाए रोड जल्दी दुरुस्त किया जाए जनता को आने-जाने में परेशानी न झेलना पड़े
ओठगी से लालापुर मार्ग में सड़क पर डमर करण है जो कि वॉलेट का इस्तेमाल न होने के कारण रोड के डामरीकरण सही नहीं हुआ