
वाराणसी
थाना क्षेत्र के सजोई स्थित रेलवे ट्रैक पर सजोई ग्राम निवासी 21 वर्षीया आकाश प्रजापति नामक युवक ने ट्रेन के सामने कूदकर अपनी ईहलीला समाप्त कर ली.खास बात यह कि चार माह पूर्व ही युवक का विवाह हुआ था और आगामी मार्च माह में ही उसका गौना होना था।आत्महत्या का कारण अभी तक ज्ञात नही हो सका है।सूचना पर पहुँची इलाकाई पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शुरू की आवश्यक कार्यवाही!