वाराणसी में फिल्म जर्नी की शूटिंग चल रही थी, तभी सेल्फी लेने लगा युवक को जड़ा थप्पड़

नाना पाटेकर ने युवक को जड़ा थप्पड़…
वाराणसी में फिल्म जर्नी की शूटिंग चल रही थी, तभी सेल्फी लेने लगा युवक।
वाराणसी में नाना पाटेकर ने एक फैन को थप्पड़ जड़ दिया। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें शूटिंग स्पॉट पर नाना पाटेकर सीन के लिए रेडी दिख रहे हैं। इस दौरान एक युवक उनके पास आकर खड़ा होता है और सेल्फी लेने की कोशिश करता है। तभी नाना ने उसे थप्पड़ जड़ दिया। बाद में क्रू मेंबर ने उस शख्स का गर्दन पकड़कर उसे वहां से निकाल दिया।
दरअसल, दशाश्वमेध घाट की ओर जाने वाले रास्ते पर जर्नी फिल्म की शूटिंग चल रही थी। नाना पाटेकर का एक शॉट लेना था। नाना पाटेकर खुद को मेंटली प्रिपेयर कर रहे थे तभी युवक उनके पास आ गया।