जसोल में दंबगो ने खरीदशुदा रजिस्ट्रीशुदा मकान से मकान मालिक को बेदखल करने का किया प्रयास! पीड़ित ने लगाई न्याय की गुहार AINभारतNEWS से राजस्थान स्टेट प्रभारी अशरफ़ मारोठी की ख़ास खबर बालोतरा जिले में दबंगों का दबदबा मकान का बेचान करने के बावजूद बेचानकर्ता ने षड्यंत्र पूर्वक मकान और प्लाट से खरीददार को बेदखल करने के साथ मकान प्लाट को हड़पने का किया प्रयास उक्त मामला बना चर्चा का विषय बालोतरा के निकटवर्ती जसोल ग्राम निवासी ललीत सोनी ने इस संबंध में पुलिस में की शिकायत ललीत सोनी के अनुसार उसकी पत्नी भावना सोनी के नाम से जसोल ग्राम में बेचानकर्ता सुरेश कुमार से एक मकान में प्लाट को ख़रीद किया गया था उक्त खरीदशुदा रजिस्ट्रीशुदा मकान प्लाट को बेचान करने वाला खुद सुरेश कुमार षड्यंत्र पूर्वक हड़पने को प्रयासरत हैं 18 नवंबर को मकान बेचान करने वाले खुद सुरेश कुमार और अन्य दंबगो ने आपराधिक षड्यंत्र पूर्वक धरेलू सामान बिस्तर बर्तन खाट चुल्हा गैस टंकी पूरानी तस्वीरें लेकर उक्त मकान प्लाट में घुसकर कब्जा करने का प्रयास किया तो घर में मौजूद गोविंद कुमार की पत्नी ने भावना ने अनाधिकृत रूप से घर में प्रवेश करने पर इनका विरोध किया गया सूत्रों ने बताया कि मकान प्लाट बेचान करने वाले ने पूरी राशि प्राप्त कर मकान प्लाट का खरीददार को कब्जा सूपूर्द करने के बावजूद उक्त खरीदशुदा रजिस्ट्रीशुदा मकान प्लाट पर पुनः कब्जा कर मकान प्लाट को हड़पने का षड्यंत्र रचाया था रहा है जबकि मकान खरीददार पीड़ित परिवार ने भारी दहशत में पुलिस प्रशासन से न्याय की लगाई गुहार दबंगों के खिलाफ कार्यवाही करने की पीड़ित परिवार ने की मांग।
1 min read
जसोल में दंबगो ने खरीदशुदा रजिस्ट्रीशुदा मकान से मकान मालिक को बेदखल करने का किया प्रयास! पीड़ित ने लगाई न्याय की गुहार
AINभारतNEWS से राजस्थान स्टेट प्रभारी अशरफ़ मारोठी की ख़ास खबर
बालोतरा जिले में दबंगों का दबदबा मकान का बेचान करने के बावजूद बेचानकर्ता ने ही षड्यंत्र पूर्वक मकान और प्लाट से खरीददार को बेदखल करने के साथ मकान प्लाट को किया हड़पने के प्रयास करने का उक्त मामला बना चर्चा का विषय,
बालोतरा के निकटवर्ती जसोल ग्राम निवासी ललीत सोनी ने इस संबंध में पुलिस में की शिकायत ललीत सोनी के अनुसार उसकी पत्नी भावना सोनी के नाम से जसोल ग्राम में बेचानकर्ता सुरेश कुमार से एक मकान मय प्लाट के साथ ख़रीद किया गया था उक्त खरीदशुदा एवं रजिस्ट्रीशुदा मकान और प्लाट को बेचान करने वाले खुद सुरेश कुमार पर ही पीड़ित परिवार ने षड्यंत्र पूर्वक मकान प्लाट को हड़पने को प्रयासरत होने का लगाया आरोप, पीड़ित खरीददार के अनुसार 18 नवंबर को मकान बेचान करने वाले खुद सुरेश कुमार के साथ अन्य दंबगो ने आपराधिक षड्यंत्र पूर्वक धरेलू सामान बिस्तर बर्तन खाट चुल्हा गैस टंकी पूरानी तस्वीरें लेकर उक्त खरीदशुदा कब्जाशुदा मकान प्लाट जो पीड़ित परिवार को सुरेश कुमार द्वारा बेचान किया गया है इस मकान प्लाट में इन दबंगों ने अनाधिकृत रूप से प्रवेश कर मकान प्लाट पर कब्जा करने का प्रयास किया तो वहां मकान प्लाट पर मौजूद ललीत कुमार की पत्नी भावना ने अनाधिकृत रूप से घर में दबंगों के प्रवेश करने का विरोध किया गया सूत्रों ने बताया कि मकान प्लाट बेचान करने वाले को पूरी राशि प्राप्त होने के बाद बेचानकर्ता ने मकान प्लाट के खरीददार को नियमानुसार कब्जा भी सूपूर्द किया जा चुका है इसके बावजूद उक्त खरीदशुदा एवं रजिस्ट्रीशुदा मकान प्लाट पर पुनः खुद बेचानकर्ता मकान प्लाट को हड़पने का षड्यंत्र रचा रहा है। जबकि मकान खरीददार पीड़ित परिवार भारी दहशत में परेशान हैं। पुलिस प्रशासन से पीड़ित परिवार ने लगाई न्याय की गुहार दबंगों के खिलाफ कार्यवाही करने की पीड़ित परिवार ने की मांग।