उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य जी का जनपद में आगमन 02 दिसम्बर
उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य जी का जनपद में आगमन 02 दिसम्बर को
प्रतापगढ़। प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य जी दिनांक 02 दिसम्बर 2023 को लखनऊ से राजकीय हेलीकाप्टर द्वारा प्रस्थान कर पूर्वान्ह 11.30 बजे हेलीपैड वीरसिंहपुर मानधाता जेठवारा आयेगें। पूर्वान्ह 11.40 बजे उप मुख्यमंत्री जी ग्राम पूरेनन्दा (वीरसिंहपुर) मानधाता जेठवारा जायेगें जहां पर वह श्रद्धेय अशोक सिंघल जी की मूर्ति के अनावरण कार्यक्रम में सम्मिलित होगें तदोपरान्त विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक करेगें एवं उसके उपरान्त स्थानीय योजनानुसार अन्य कार्यक्रम/स्थलीय निरीक्षण करेगें। अपरान्ह 1.05 बजे उप मुख्यमंत्री जी हेलीपैड वीरसिंहपुर मानधाता जेठवारा आयेगें एवं राजकीय हेलीकाप्टर द्वारा लखनऊ के लिये प्रस्थान करेगें।
जिला सूचना कार्यालय प्रतापगढ़ द्वारा प्रसारित
