बारा खास चौराहे पर दो मोटरसाइकिल की जोर दार टक्कर से सड़क हुई लाल, मचा कोहराम
1 min read
लालापुर प्रयागराज।।
बारा खास चौराहे पर दो मोटरसाइकिल की जोर दार टक्कर से सड़क हुई लाल, मचा कोहराम
Ain भारत न्यूज संवाददाता सतीश द्विवेदी के खास रिपोर्ट लालापुर प्रयागराज
क्षेत्राधिकारी बारा कार्यालय से बमुश्किल 200 मीटर की दूरी खास बारा चौराहे पर दो मोटरसाइकिल की आमने सामने की जोरदार भिड़ंत में एक व्यक्ति की तत्काल ही जान चली गई, जबकि दोनों अन्य बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हुए हैं। जिनमें से एक की हालत नाजुक बनी हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार छोटू (२०वर्ष)पुत्र रामानंद पाल निवासी ग्राम छीड़ी, थाना बारा व अनिल कुमार (१७वर्ष)पुत्र लालचंद्र ,निवासी ग्राम छीड़ी,बारा, बाइक नंबर यूपी CK 9954 व राज बहादुर यादव(45वर्ष) पुत्र शिवसरण यादव निवासी ग्राम कोरारी, थाना बारा बाइक नंबर यूपी 70 FX 9442 है।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दोनों ही बाइक सवार तेज रफ्तार होने के कारण अनियंत्रित होकर एक दूसरे से जा भिड़े,और हादसा हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने बारा पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र जसरा भेजा।जहां चिकित्सकों ने राज बहादुर यादव निवासी कोरारी को मृत घोषित कर दिया। हालत गंभीर देख अन्य दोनों घायलों को भी जिला अस्पताल प्रयागराज भेजा गया है। सभी के परिजनों को भी सूचना दे दी गई है। मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
