मसूरियन माई धाम अमिलिया तरहार में आगहन के मेले में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड
1 min read
लालापुर प्रयागराज।
मसूरियन माई धाम अमिलिया तरहार में आगहन के मेले में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड
Ain भारत न्यूज संवाददाता सतीश दुवेदी की खास रिपोर्ट लालापुर प्रयागराज
एक महीने तक चलने वाला तरहार क्षेत्र का सबसे बड़ा मेला मसूरियन माई के दरबार मे लगता है विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी प्रयागराज की पावन धरा पर स्थित विराजमान मसूरियन माई अमिलिया तरहार में अगहन महीने में एक महीने तक विशाल मेला देखने को मिलता है जहां पर दूर-दूर से श्रद्धालु मां मसुरियं के दर्शन के लिए आते हैं और माथा टेकते हैं और मनचाहा फल पाते हैं यह मेला हर महीने अगहन माह कृष्ण पछ परीवा से शुरू होता है और अमावस्या तक चलता है वैसे तो यह मेला पूरे वर्ष चलता है लेकिन अगहन महीने में विशाल मेला देखने को मिलता है शुक्ल पक्ष पंचमी दिन शुक्रवार को मा मसूरियन पर श्रद्धालुओं की भीड़ जमकर उमड़ी मसुरियं माई की सबसे बड़ी खासियत है कि यहां पर जो भी भक्त जो भी कामना ले कर आते हैं उनकी मानो कामना मा पूरी होती है हजारों की संख्या में भक्त मेले में उपस्थित दिखे मेला प्रशासन लालापुर थाना प्रभारी अजय कुमार मिश्रा मेले की व्यवस्था में कोई कमी नजर नहीं आने दे रहे जिससे किसी प्रकार से भक्तों को कोई भी परेशानी न हो इसके लिये उन्हों ने कई अन्य थानों से भी फोर्स को मेले में तैनात रखा पूरा मेला प्रशासन की निगरानी में है कई बार प्रशासन की मीटिंग की गई जिससे भक्तों को सुविधा मिल सके
