मंडली पुलिस ने सफाईकर्मी बहिन का भरा मायरा, निभाया सामाजिक सरोकार
1 min read
मंडली पुलिस ने सफाईकर्मी बहिन का भरा मायरा, निभाया सामाजिक सरोकार
मंडली पुलिस ने 51 हजार रुपए नकदी कपड़े जेवरात के साथ सफाईकर्मी बहिन का भरा मायरा
AINभारतNEWS से राजस्थान स्टेट प्रभारी अशरफ़ मारोठी की रिपोर्ट
राजस्थान के बालोतरा जिले में मंडली पुलिस ने सफाईकर्मी बहिन का भरा मायरा, निभाया सामाजिक सरोकार
पुलिस थाना में कार्यरत सफाईकर्मी पतासी बाई के घर शादी में पहुंची मंडली पुलिस, नगदी सहित जेवरात देकर सफाई कर्मी बहिन का भरा मायरा, आज सोमवार को मंडली पुलिस का चेहरा संवेदना से लबरेज नजर आया, खाकी वर्दी आज यहां किसी को हड़काने, गिरफ्तार करने या किसी की सुरक्षा में तैनात नहीं थी यहां मंडली पुलिस अपनी ही सहकर्मी सफाईकर्मी बहन का मायरा भरने पहुंची थी।
बालोतरा जिला अन्तर्गत मंडली पुलिस थाने में साफ-सफाई करने वाली सफाईकर्मी पतासी बाई के घर शादी में मायरा भरने पहुंचे पचपदरा डीएसपी और मंडली थाना पुलिस के जवानों, अधिकारीयों ने मिलकर कुल 51 हजार रुपए की नकद राशि, चांदी के जेवरात देकर सफाईकर्मी पतासी बाई का भरा मायरा, मंडली ग्राम निवासियों के मन में पुलिस का सामाजिक सरोकार निभाने का यह चेहरा पुलिस विभाग की छवि को भी निखार दिया
मंडली पुलिस थाना में कार्यरत सफाईकर्मी पतासी बाई के यहां आज पचपदरा डीएसपी और मंडली पुलिस ने भाई बनकर भरा मायरा, बाड़मेर जिले के मंडली निवासी पतासी बाई का परिवार करीब 30 वर्ष से मंडली पुलिस थाने में साफ-सफाई का कार्य कर रहा है। पहले पतासी बाई के पति यहां साफ सफाई का कार्य करते थे पति की मृत्यु के बाद पतासी बाई खुद मंडली थाना में सालों से साफ-सफाई का कार्य कर रही है। पतासी बाई गरीब परिवार से होने के कारण उसकी आर्थिक तंगी को देख मंडली थाने के पुलिस अधिकारी और पुलिस के जवानों ने पतासी बाई के यहां शादी का मौका देख आपस में चर्चा कर पचपदरा डीएसपी को बताया, इस मामले में सभी ने एक मत होकर सफाईकर्मी का मायरा भरने का लिया गया निर्णय ।
पुलिस अधिकारियों के साथ मंडली पुलिस थाना से 20,22 की संख्या में पुलिसकर्मियों ने आज सोमवार को सफाईकर्मी के घर पहुंच कर समस्त पुलिस स्टाफ ने भाई के रुप में सफाईकर्मी बहिन का धूमधाम के साथ भरा मायरा रुपए और जेवरात से ज्यादा कीमती पुलिसकर्मियों का स्नेह भाव नजर आ रहा था। जिसे देख पतासी बाई की आंखों में भी ख़ुशी के आंसू छलक पड़े।
मंडली पुलिस ने मायरे में 51 हजार रुपए नगद राशि के साथ 10 तोला चांदी के जेवरात बहिन को देकर एक बहिन के यहां मंडली पुलिस ने मायरा की रस्म को पूरा कर दिया
मायरा भरने में मंडली थाना पुलिस ने किसी प्रकार का कोई सहयोग किसी से भी नहीं लिया गया, पुलिस थाना स्टाफ ने खुद के वेतन से कुछ हिस्सा बचाकर किया मायरा, अपने वेतन से थाना स्टाफ ने मायरे में 51 हजार रुपए नगद और 10 तोला चांदी के जेवरात का भरा मायरा।
परंपरा के मुताबिक मायरा भरने के रितिरिवाज के अनुसार दुल्हा और दुल्हन के लिए पुलिस ने कपड़े जेवरात भी तैयार करवाया, पुलिस प्रशासन के भाईयों का एक बहिन को मिला अनूठा स्नेह देख पतासी बाई के साथ उनका पूरा परिवार भी भावुक हो गया।
मायरा भरने के बाद बहिन पतासी ने पचपदरा डीएसपी भूपेंद्र, मंडली थानाधिकारी विशाल कुमार के प्रति जताया आभार। मायरे भरने पहुंचे सभी पुलिसकर्मियों का बहन पतासी बाई ने किया तिलक, मायरा भरने के बाद एएसआई रूपसिंह, जोतराम आसूचना अधिकारी मय स्टाफ के साथ पहुंचे पुलिस थाना मंडली।
