लालापुर अंतर्गत अमिलिया मेले का लगा कतार
1 min read
लालापुर जिला प्रयागराज
लालापुर अंतर्गत अमिलिया मेले का लगा कतार
AiN भारत न्यूज़ संवाददाता सतीश द्विवेदी की ख़ास रिपोर्ट ख़बर भी असर भी लालापुर प्रयागराज
प्राचीन काल से परंपरा चली आ रही है मां मसूरिया में धाम में जो भक्त आते हैं उनके मनोकामना पूर्ण होती है सभी भक्त आलो लोग अपनी आस्था लेकर अमिलिया तरहर में माता के धाम पर आते हैं अपना मन्नत मुराद पूरी करते हैं कोई दिल्ली से आ रहा है कोई प्रतापगढ़ से आ रहा है कोई सुल्तानपुर से आ रहा है कोई कौशांबी से आ रहा है प्रयागराज से आ रहे हैं सभी भक्त लोग माता के दरबार में अपना-अपना आकार आस्था के साथ मन्नत पूर्ण होती है भक्त लोग आकर अपनी मन्नत मुराद पूरी करते हैं माता को साध्य से जो भी उनके पास होते हैं वह चढ़ाते हैं माता जी को ग्राम पंचायत अमिलीया थाना लालापुर ब्लाक शंकरगढ़ ज़िला प्रयागराज
