रोहनिया स्थानीय क्षेत्र के गंगापुर मार्ग पर स्थित मंगल मूर्ति शोरूम से गड़बड़ गाड़ियों का हो रहा व्यापार उपभोक्ता परेशान
1 min read
रोहनिया स्थानीय क्षेत्र के गंगापुर मार्ग पर स्थित मंगल मूर्ति शोरूम से गड़बड़ गाड़ियों का हो रहा व्यापार उपभोक्ता परेशान!
शुभम कुमार , संजय श्रीवास्तव ,नंदू प्रसाद तीनो व्यक्तियों का आरोप है कि जब से गाड़ी लिया तब से दो पहिया वाहन के पिछले चक्की से ब्रेक करने पर बहुत तेज आवाज आती है कई बार कंप्लेंट करने पर गाड़ी सर्विस, चलते-चलते ठीक हो जाएगी, ब्रेक शू चेंज करवा लो जैसी बातों को बनाकर हिल हवा वाली कर रहे हैं साथ ही साथ कोई भी कार्य कर रहे हैं तो उसे पर चार्ज लगाकर कोई कार्य कर रहे हैं तीनों व्यक्तियों का अलग-अलग समय पर अलग-अलग गाड़ियां ली गई हैं तीनों की वहीं कंडीशन है!
