कन्नौज से बीजेपी सांसद सुब्रत पाठक पहुंचे वाराणसी
जनपद वाराणसी:
कन्नौज से बीजेपी सांसद सुब्रत पाठक पहुंचे वाराणसी।
राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा में अखिलेश यादव के आमंत्रण भेजने को लेकर सुब्रत पाठक का बड़ा बयान।
सुब्रत पाठक ने मंदिर ट्रस्ट से किया आग्रह।
अखिलेश यादव को न भेजा जाए आमंत्रण।
इनकी राम में आस्था नही है इनकी राजनीति में आस्था है।
ऐसे लोग जब तक माफी नहीं मांगते इनको मंदिर में न घुसने दिया जाए।
अगर ये मंदिर जायेंगे तो कारसेवकों की आत्मा को कष्ट पहुंचेगा।
ये लोग देश की आस्था को अपमानित करते थे।
इंडिया गठबंधन को लेकर बोले सुब्रत पाठक।
इनके गठबंधन से कोई फर्क नही पड़ने वाला है।
जनता ने गठबंधन कर लिया है मोदी को जिताने के लिए।।।
