कड़ाके की ठंड व शीतलहर की चपेट में बनारस, मौसम विभाग का आया अपडेट, जानिये कब तक मिलेगी ठंड व गलन से निजात
1 min read
जनपद वाराणसी
कड़ाके की ठंड व शीतलहर की चपेट में बनारस, मौसम विभाग का आया अपडेट, जानिये कब तक मिलेगी ठंड व गलन से निजात
वाराणसी यूपी में इस समय पहाड़ों जैसी सर्दी पड़ रही है। वाराणसी भी कड़ाके की ठंड की चेपट में है। रविवार को कोल्ड डे रहा। ठंड और शीतलहर से जनमानस बेहाल दिखा। अलाव के पास बैठकर भी लोग ठिठुरते रहे। मौसम विशेषज्ञों की मानें तो अभी ठंड से राहत के आसार नहीं हैं। आने वाले कुछ दिनों तक अभी ठंड का प्रकोप झेलना होगा।
पश्चिमी विक्षोभ व पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी व शीतलहर की वजह से पारा लुढ़का है। वाराणसी में पिछले तीन दिनों से कड़ाके की ठंड पड़ रही है। रविवार को कोहरा का असर रहा। वहीं दिन में भी तापमान 8 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा। इससे लोगों को कड़ाके की ठंड का एहसास हुआ। सोमवार को कोहरा थोड़ा कम रहा, लेकिन गलन और कड़ाके की ठंड बरकरार है। ऐसे में घर से बाहर निकलने पर लोग ठिठुरने को विवश हैं।
आईएमडी के अनुसार 15 व 16 जनवरी को ठंड ऐसी ही रहेगी। न्यूनतम तापमान 7-8 और अधिकतम तापमान 18-19 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा। वहीं 17 से 20 जनवरी तक तापमान में एक डिग्री का इजाफा हो सकता है। न्यूनतम तापमान एक डिग्री बढ़कर नौ और अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है।
