अवैध रूप से बालू परिवहन करने वाले वाहनो के खिलाफ डीएम के निर्देश पर छापेमारी
1 min read
जनपद चन्दौली मे:-
अवैध रूप से बालू परिवहन करने वाले वाहनो के खिलाफ डीएम के निर्देश पर छापेमारी
नायब तहसीलदार, खनन विभाग और पुलिस कि संयुक्त टीम ने मारा छापा।
24 ट्रकों का किया गया चालान, लगभग 15 लाख राजस्व कि होंगी वसूली।
यूपी बिहार बॉर्डर के समीप अवैध रूप से बिहार से बालू लाकर होता था सप्लाई।
छापेमारी के दौरान सीओ सदर, सैयदराजा थाना व सदर कोतवाली पुलिस भी रही मौजूद।
सैयदराजा थाना क्षेत्र के ज़मानिया मोड़ के पास हुई कार्यवाई।
