November 6, 2025 12:29:09

AIN Bharat

Hindi news,Latest News In Hindi, Breaking News Headlines Today ,हिंदी समाचार,AIN Bharat

जनपद प्रयागराज का परियोजना की टीम के द्वारा किया गया निरीक्षण

[responsivevoice_button voice=”Hindi Female”]

[URIS id=18422]

जनपद प्रयागराज का परियोजना की टीम के द्वारा किया गया निरीक्षण

प्रयागराज / निपुण भारत मिशन के प्रभावी क्रियान्वयन, गैप एनालिसिस व एफएलएन प्रशिक्षण के संबंध में राज्य परियोजना कार्यालय की टीम, एडी बेसिक प्रयागराज तथा डायट प्राचार्य द्वारा जनपद भ्रमण किया गया।टीम द्वारा ब्लॉक सोरांव में दो प्राथमिक विद्यालय सरायफत्ते व बहोरिकपुर का निरीक्षण किया गया। निपुण स्कूल व निपुण बच्चों को लेकर वहाँ के शिक्षकों से बात की गई और उनकी आगामी योजना की जानकारी प्राप्त की गई।टीम द्वारा बच्चों से भी बात करके जानकारी प्राप्त की गयी व बच्चों से बातचीत करके टीम द्वारा प्रसन्नता व्यक्त की गई और चुनौतियों से लड़ने का सुझाव भी दिया गया इसी क्रम में परियोजना टीम द्वारा बीआरसी सोरांव का भी निरीक्षण किया गया और एफएलएन प्रशिक्षण की समीक्षा की गई। बीआरसी सोरांव में ही टीम द्वारा एसआरजी, एआरपी व बीओ के साथ एक बैठक कर विस्तृत चर्चा की गई और ब्लॉक की आगामी योजना के बारे में जानकारी ली गई टीम द्वारा गैप एनालिसिस, स्पॉट आकलन, एआरपी द्वारा किए गए सहयोगात्मक पर्यवेक्षण की गुणवत्ता का अनुश्रवण, शिक्षण संकुल बैठक की गुणवत्ता व निर्गत शासनादेश एवं निर्देश का अनुपालन, बीईओ व प्रधनाध्यापक मासिक बैठक, क्लासरूम ट्रांजैक्शन की भी जानकारी प्राप्त करते हुए समीक्षा की गई व टीम द्वारा जनपद स्तर पर ए आर पी,एस आर जी व डायट मेंटर के साथ समीक्षा बैठक डायट प्रयागराज में आयोजित कर एस आर जी द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी प्राप्त करते हुए कार्यों का अभिलेखीकरण व फॉलोअप पर कार्य करने की सलाह परियोजना की टीम द्वारा दी गई और एआरपी द्वारा कमजोर विद्यालयों में विजिट बढ़ाने को लेकर के सुझाव दिए गए ।अभिभावकों से बेहतर संबंध बनाकर छात्र उपस्थिति व एसएमसी मीटिंग में अभिभावक उपस्थित बढ़ाने की महत्वपूर्ण सलाह देते हुए 5 टूल्स पर कार्य करने को कहा गया।
इसी क्रम में एस एस ए सभागार में बीएसए, बीईओ, व डीसी के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की गई जिसमें विकासखंड स्तरीय ब्लॉक कोऑर्डिनेटर तथा एम आई एस समन्वयक के चयन की प्रगति व कार्यों की समीक्षा की गई।विद्यालय स्तर पर शैक्षणिक सामग्री की आपूर्ति एवं प्रयोग की समीक्षा भी गयी।डायट प्राचार्य व एडी बेसिक द्वारा एआरपी के परफॉर्मेंस इवेलुएशन की समीक्षा की गई साथ ही एआरपी के 10 निपुण विद्यालयों की निपुण बनने की समीक्षा करते हुए आवश्यक सुझाव दिए गए। अंत में मुख्य विकास अधिकारी महोदय को टीम द्वारा समीक्षागत बिंदुओं व प्रगति आख्या से अवगत कराने के लिए मुलाकात की गई।इस दौरान सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

नमस्कार,AIN Bharat में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 7607610210,7571066667,9415564594 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें