बौनेर पर रोडवेज बसों के लिये बनाया गया स्टापेज प्वाइंट, यात्रियों को होगा फायदा
1 min read
बौनेर पर रोडवेज बसों के लिये बनाया गया स्टापेज प्वाइंट, यात्रियों को होगा फायदा
अलीगढ़ में एनएच पर बौनेर के पास जिला प्रशासन ने अतिक्रमण हटाया है। यहां पर रोडवेज बसों के ठहराव का केन्द्र बनाया जा रहा है। शहर के अंदर से ट्रैफिक को कम करने के लिए बौनेर पर रोडवेज बसों के लिए स्टापेज बनाया जा रहा है। मंगलवार को जिला प्रशासन ने यहां पहुंच कर अतिक्रमण को हटवाया है। शहर के अंदर गांधी पार्क बस स्टैड से रोडवेड बसों का स्टापेज हटाकर सारसौल में बनाया गया है। वहीं कानपुर की तरफ जाने वाले यात्रियों के लिए बौनेर पर बसों का ठहराव प्वाइंट बनाया गया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार आपको बताते चलें किअलीगढ़ के बनर NH 91 पर लोगों की सुविधा के लिएतथा क्वार्सी द बोन रहने वाले तथा कानपुर जाने वाले एवं दिल्ली जाने वाले वाहनों के लिए सुरक्षा को देखते हुए ! बोनेर बाईपास परअतिक्रमण हटाकर बसो के लिए गांधी पार्क बस स्टॉप को हटाकर बोनेर NH 91 पर बस स्टॉप बनाया जा रहा है जिसको लेकर वहां पर हो रहे अतिक्रमण को भी हटाया गया है तथा जल्दीतैयारकर अगले कुछ ही दिनों में लोगों के लिए सुविधा की जा रही हैजिससे यात्रियों को आने-जाने में कोई भी परेशानी सामना न झेलना पड़े तथा बानर परआए दिन जाम की स्थिति बनी रहती है जिसे लेकर हाथ से भी होते रहते हैं उनसे भी लोगों को निजात मिलेगी !
