अलीगढ़ एएमयू परिसर में प्रॉक्टर ऑफिस के निकट लकड़ी और कूड़े में लगी आग
अलीगढ़ एएमयू परिसर में प्रॉक्टर ऑफिस के निकट लकड़ी और कूड़े में लगी आग
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय परिसर में प्रॉक्टर ऑफिस के निकट पिछले दिनों यूकेलिप्टस के पेड़ काटे गए थे। इसी के चलते वहां कुछ लकड़ियाँ और पेड़ पौधों की पत्तियों का ढेर लगा हुआ था। मंगलवार दोपहर अचानक लकड़ी और कूड़े में आग लग गई देखते ही देखते आग ने रौद्र रूप धारण कर लिया। आग लगने से एएमयू के प्रशासनिक अधिकारी और सुरक्षा कर्मियों में हड़कंप मच गया। एएमयू के सिक्योरिटी इंचार्ज ने बताया कि किसी राहगीर द्वारा बीड़ी या सिगरेट फेकने के चलते आग लगना प्रतीत हो रही है।आग लगने की जानकारी होने फायर ब्रिगेड को सूचना देने के लिए फोन लगाया लेकिन फायर ब्रिगेड के फोन के व्यस्त जाने के चलते फोन नहीं लग पाया। लेकिन इसी दौरान एएमयू सुरक्षा कर्मियों ने कड़ी मशक्कत कर आग पर पानी डालकर काबू पा लिया। इस दौरान दो वाहनों के टायर आग की चपेट में आकर जल गए।
