अजमेर में दो फर्मों के हुई CGST की छापेमारी, CGST एंटी इवेजन जयपुर आयुक्तालय की टीमों ने की छापेमारी
1 min read
अजमेर में दो फर्मों के हुई CGST की छापेमारी, CGST एंटी इवेजन जयपुर आयुक्तालय की टीमों ने की छापेमारी
*ब्यावर रोड पर बताई जा रही यह दोनों फर्म, छापेमारी में पकड़ी 4 करोड़ 4 लाख रुपए की चोरी, अपनी गलती मान निर्यातक ने मौके पर ही जमा कराए 4.04 करोड़, कार्रवाई में फिलहाल 7 माह में किए गए लेन- देन का किया विश्लेषण, अनेक दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण किए जब्त, फर्मों से तिल और तरबूज के बीजों का होता था निर्यात, बिना पर्याप्त दस्तावेज के हुआ 57 करोड़ का निर्यात, इस निर्यात के माध्यम से हुआ 2.86 करोड़ की GST हेराफेरी, करदाता के पास आए माल में भी मिली गड़बड़ी, इस गड़बड़ी के आधार पर पकड़ी 1.18 करोड़ की GST चोरी, फर्मों ने अब तक CGST/SGST से प्राप्त किया 30 करोड़ का रिफंड, जारी किए गए रिफण्ड्स का भी किया जाएगा विस्तृत विश्लेषण, GST राशि पर होगी देय ब्याज और जुर्माने की भी वसूली, जब्त दस्तावेज का किया जाएगा विस्तृत विश्लेषण*