योग दिवस पर अखिल एकता उद्योग व्यापार मण्डल के तत्वाधान मे घूरपुर सुजावन मंदिर परिसर मे योग किया गया
1 min read
                प्रयाग राज लालापुर
योग दिवस पर अखिल एकता उद्योग व्यापार मण्डल के तत्वाधान मे घूरपुर सुजावन मंदिर परिसर मे योग किया गया
Ain भारत न्यूज़ संवाददाता सतीश द्विवेदी की खास रिपोर्ट
योग दिवस स्वामी बृजेशानंद जी महाराज की उपस्थिति मे किया गया
कार्यक्रम के संयोजक शिवम द्विवेदी ने बताया की आज इस योग दिवस के कार्यक्रम मे क्षेत्रीय व्यापारी समाज मे योग के कार्यक्रम को लेकर बड़ा उत्साह दिखा
  आज योग दिवस के अवसर पर व्यापारी महासंपर्क अभियान के माध्यम से व्यापारी समाज को प्रतिदिन योगाभ्यास के लिए संगठन के माध्यम से जन जागरण का कार्यक्रम भी चलाया जायेगा. संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष  ने बताया की योग केवल एक दिन के लिए नहीं होता बल्कि इस योग का वास्तविक अर्थ है की साधना, हम इस योग साधना के माध्यम से शरीर और मन मस्तिष्क का विकास करते है, जिससे हमारे शरीर स्वस्थ रहते है और अपनी दिनचर्या को ठीक रख पाते है, इस योग दिवस पर हर व्यापारी, संमाजिक बंधुवो से आग्रह रहेगा, की शरीर स्वस्थ रहेगा तो व्यापार, नौकरी, पढ़ाई अच्छा रहेगा.
आज पुरे भारत मे 103 जिलों मे अखिल एकता उद्योग व्यापार मण्डल के पदाधिकारीगणों ने योग दिवस के माध्यम से आम समाज और व्यापारी बंधु को जोड़ने का कार्य किया इस अवसर पर घूरपुर नैतिक फिटनेस क्लब के आनर ,संदीप सिंह, जयन केसरवानी, तनमै, यश गोस्वामी, रमाशंकर तिवारी आदि लोग रहे मौजूद
