तालाबों का अस्तित्व मिटता हुआ लोग तालाबों को पाट कर बना रहे मकान
1 min read
                प्रयाग राज लालापुर
तालाबों का अस्तित्व मिटता हुआ लोग तालाबों को पाट कर बना रहे मकान
तालाब पर मडरा रहा गांव की आबादी का संकट आने वाले समय में नहीं रहेंगे तालाब
Ain भारत न्यूज़ संवाददाता सतीश द्विवेदी की खास रिपोर्ट खबर भी असर भी लालापुर प्रयागराज
मामला जनपद प्रयागराज लालापुर थाना अंतर्गत ग्राम सभा नौडीया तरहार का है जहां पर गांव के दक्षिण तरफ दक्षिणी माता का चौरा है उसी से लगा हुआ एक सरकारी तालाब है जहां पर कुछ अराजक तत्वों के द्वारा तालाब को पाठ करके मकान बनाया जा रहा है जिससे आने वाले समय बारिश का पानी कहां पर जाएगा किसानों के खेत में जाएगा या किसानों के घर में जाएगा सरकार तालाबों पर विशेष ध्यान दे रहे हैं हर जगह गांव-गांव में तालाब बनवाए हैं जिससे ग्रामीणों को समस्या ना लेकिन ग्रामीण खुद समस्या बन रहे हैं इसका मुख्य कारण बढ़ती हुई आबादी इसी तालाब में बारिश का लगभग 10 किलोमीटर का पानी इसी में आकर आता है अगर तालाब इसी तरह पटते रहेंगे तो आने वाले समय में तालाबों का अस्तित्व मिट जाएगा लोगों के घरों का पानी बारिश का पानी कहां पर जाएगा यह गांव में इकट्ठा होकर भर रहेगा या सड़कों पर भर जाएगा जिससे विवाद की स्थिति पैदा होगी अगर इन तालाबों को सुरक्षित नहीं किया गया बचाया नहीं गया यह गांव के लिए विकट संकट है और यह सब ग्राम प्रधान की मिली भगत से किया जाता है और तालाब पर भवन निर्माण कराया जाता हैं
