काशी के लक्खा मेला में शुमार सोरहिया मेला का हुआ शुभारंभ, माता लक्ष्मी की आराधना में जुटे भक्त, दर्शन-पूजन को लगी कतार
1 min read
VARANASI NEWS
काशी के लक्खा मेला में शुमार सोरहिया मेला का हुआ शुभारंभ, माता लक्ष्मी की आराधना में जुटे भक्त, दर्शन-पूजन को लगी कतार।
वाराणसी। काशी के लक्खा मेला में शुमार सोरहिया मेला का बुधवार से शुभारंभ हुआ। इस दौरान लक्सा के लक्ष्मीकुंड स्थित मंदिर में माता लक्ष्मी के दर्शन-पूजन और मुखौटा ले जाने के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। मंदिर परिसर के पास मूर्ति, माला-फूल बेचने वाली सैकड़ों दुकानें सज गईं। भक्त लाइन में लगकर माता के दर्शन कर रहे हैं। मां की जय-जयकार से मंदिर प्रांगण के साथ ही पूरा इलाका गुंजायमान हो रहा है। महिलाएं 16 दिनों तक व्रत रखकर माता की उपासना करेंगी वहीं व्रती महिलाओं ने कहा कि इस पूजन को करने से पति पुत्र का जीवन सुखमय रहता है परिवार में खुशहाली आती है। माता लक्ष्मी की मूर्ति की विधिविधान से पूजा की जाती है। इसे एक साल तक अपने घर में रखा जाता है। दूसरे वर्ष विसर्जन करके दूसरी मूर्ति स्थापित करते हैं। इससे माता प्रसन्न होती है और भक्तों पर अपनी कृपा बरसाती हैं। भक्तों को मन चाहा वरदान देती है।
