मकराना अंजुमन न्यू कमेटी को लेकर मुस्लिम युवाओं में काफी उत्शाह देखा जा रहा है.
1 min read
मकराना 11.सितंबर
मकराना अंजुमन न्यू कमेटी को लेकर मुस्लिम युवाओं में काफी उत्शाह देखा जा रहा है.
Ain भारत न्यूज़ नागौर जिला ब्यूरो. अब्दुल खालिक चौहान
सोशल मीडिया पर मकराना अंजुमन चुनाव को लेकर मुस्लिम युवाओं में सदर पद पर जनाब इमाम गुलाम सेय्यद सहाब को काफी पसंद व काबिल माना जा रहा है मकराना के मान्यवरो भामाशाह शाहहो.व मकराना के विधायक जाकिर हुसैन के अधीन आने वाले शुक्रवार को समस्त मुस्लिम अवाम को लेकर एक सर्व सहमति का गठन किया गया है. जिसमे अंजुमन के सदर व पूर्ण कमेटी है तू.पदो पर किसको चुना जाए. फैसला किया जाऐगा.कुछ लोगों का कहना है के चुनाव करवाए जाए. चुनाव की शर्ते.अंजुमन की सदस्य्ता लेने के लिये 500.रु सदस्य्ता शुल्क देकर ही वोट देने का अधिकार होगा. जो सदस्य्ता शुल्क नही देगा वो वोट नही कर सकेगा.फिर बड़े पदो पर चुनाव के धनाढ़य उम्मीदवार अपने पैसो से लोगों की सदस्य्ता की रशीदें कटवा कर व उस दिन की सैलेरी देकर.अपने पक्ष में वोटिंग करवाते है.सर्व सहमति से चुनाव करवाने पर धनाढ़य लोगों पर अंकुश लगेगा जो चुनाव में लाखों पर खर्च करके.पद पर आने पर अपने खर्च रु की वसूली अवैध रूप से करते है.ये धनाढ़य वैसे अंजुमन को कोई डोनेट करते नही देखे गए. जो मकराना के सही और काबिल धनाढ़य है वो अंजुमन के पद का लालच नही रखते और सम्मेलन.शादियों के प्रोग्राम में गरीब बे सहारा लड़कियो की शादी के लिये लाखों रु गुप्त रूप से देते है अभी सदर पद के लिये इमाम गुलाम सेय्यद सहाब का नाम जोरों पर है. देखते है वक्त आने पर किसको सदर पद मिलता है.मान्यवर भामाशाह व विधायक सहाब क्या निर्णय लेते है.मुस्लिम युवाओं की सर्व सहमति लेकर ही
नई कमेटी का गठन किया जाऐगा
