पिपरांव में श्रीमद भागवत कथा के शुभारम्भ पर निकली भव्य कलश यात्रा
1 min read 
                पिपरांव में श्रीमद भागवत कथा के शुभारम्भ पर निकली भव्य कलश यात्रा
AIN भारत न्यूज़ संवाददाता सतीश द्विवेदी की ख़ास रिपोर्ट लालापुर प्रयागराज
बारा प्रयागराज। क्षेत्र के ग्राम पंचायत पिपरांव में शुक्रवार से आरम्भ हो रही श्रीमद्भागवत कथा की भव्य कलश यात्रा निकाली गई। कथावाचिका देवी जया गौतम चित्रकूट धाम के द्वारा 8 नवम्बर से 15 नवम्बर तक मुख्य यजमान श्रीकांत मिश्र के आवास पर कथा वाचन होगा।
      परम्परा के अनुसार सुबह से ही गांव की सैकड़ों महिलाओं व पुरुषों ने पीले वस्त्र धारण कर हाथी, घोड़ा, ऊँट तथा डीजे के साथ भक्तिमय माहौल में जयकारा लगाते हुए समूचा गांव सराबोर कर दिया। देवी जया गौतम की अगुवाई में यात्रा पिपरांव से चलकर घुर्मी एवम बारा तहसील चौराहा से निकलते हुए प्राचीन भैरवनाथ मंदिर पर सम्पन्न हुई। प्रधान पिपरांव ओम प्रकाश मिश्र ने सभी का आभार प्रकट किया। कलश यात्रा में मुख्य रूप से केसरी नंदन मिश्र, अंजनी मिश्र, सुशील मिश्र, राजकुमार, सुमन्त भार्गव, मनोज मिश्रा, शिवकेश शर्मा, अतुल द्विवेदी, शिवकुमार जायसवाल, शिवचन्द्र जायसवाल, गुलाब यादव, सौखी यादव, नीलू द्विवेदी, मनोज जायसवाल सहित सैकड़ों महिला व पुरुष शामिल रहे।

 
                         
                                 
                                 
                                