अवैध खनन की शिकायत पर जांच करने पहुंचे अधिकारी
1 min read 
                अवैध खनन की शिकायत पर जांच करने पहुंचे अधिकारी
खनन इंस्पेक्टर ने लालापुर थाना में दिया शिकायती पत्र
AIN भारत न्यूज़ संवाददाता सतीश द्विवेदी की ख़ास रिपोर्ट खबर भी असर भी लालापुर प्रयागराज
लालापुर।क्षेत्र के मझियारी तरहार गांव में अवैध खनन की शिकायत ग्रामीण अंकुश पांडेय द्वारा जिलाधिकारी व विभागीय अधिकारियों से की गई थी। शिकायत पर सोमवार को खनन निरीक्षक वैभव सोनी नायब तहसीलदार विजय कुमार व एसीपी बारा , लालापुर थाना की टीम गांव के साथ मझियारी तरहार यमुना घाट पर अवैध खनन की जांच करने पहुंच गये ।नायब तहसीलदार ने राजस्व निरीक्षक व हल्का लेखपाल को मौके पर बुलाया ।जांच टीम ने अपनी रिपोर्ट में यमुना नदी से नाव व बोट से निकाली गई बालू 50 से 60 टन अवैध बालू यमुना घाट पर पाया ।खनन निरीक्षक ने लालापुर थाना में प्राथमिकी दर्ज करने हेतु पत्र दिया है।थानाध्यक्ष लालापुर अजय कुमार मिश्र ने बताया की ने खनन विभाग के अधिकारी द्वारा शिकायती पत्र दिया गया है।

 
                         
                                 
                                 
                                