एक पखवाड़े तक चलने वाले मेले का एसडीएम ने किया निरीक्षण ,विभागों को दिया निर्देश
1 min read 
                एक पखवाड़े तक चलने वाले मेले का एसडीएम ने किया निरीक्षण ,विभागों को दिया निर्देश
AIN भारत न्यूज़ संवाददाता सतीश द्विवेदी की ख़ास रिपोर्ट लालापुर प्रयागराज
लालापुर।अमिलिया गांव स्थित एतिहासिक मसुरिया धाम का मेला 15 नवंबर से शुरू हो रहा है।जिसकी तैयारियों को लेकर उपजिलाधिकारी बारा जयजीत कौर मिश्र , तहसीलदार बारा गणेश सिंह, एसीपी बारा संतलाल सरोज,थानाध्यक्ष लालापुर के साथ मसुरिया धाम पहुंचे।वहां मौजूद ग्राम प्रधान देवेंद्र उपाध्याय व मेला प्रबंधक त्रिलोकी नाथ तिवारी व ग्रामीणों के साथ बैठक कर मेले में होने वाली समस्या के बारे में जानकारी ली।ग्रामीणों ने बिजली,पानी,सड़क,साफ सफाई व शौचालय न होने की समस्या के बारे में बताया।पुजारी भोला,धनंजय,राजू ने बताया की मेला एक माह तक चलता है।मेले मेंकौशांबी,फतेहपुर,कानपुर,जौनपुर,प्रतापगढ़,मिर्जापुर,चित्रकूट व प्रयागराज जनपद सहित रीवा मध्य प्रदेश से श्रद्धालू माता का दर्शन पूजन करने आते हैं।उपजिलाधिकारी ने पुलिस अधीक्षक,पेयजल,विद्युत विभाग,चिकित्सा,बीडीओ,परिवहन सहित अन्य सम्बंधित विभागों को मेला की व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने तथा सकुशल संपन्न कराने का पत्र जारी करने का निर्देश दिया है ।इस दौरान अधिवक्ता आशीष मिश्र , राजस्व निरीक्षक अभय राज यादव, मिथिलेश कुमार मिश्र, बिजली विभाग , ब्लाक शंकरगढ़ के अधिकारी सहित ग्रामीण पप्पू गर्ग, संजय तिवारी, कुलदीप पांडेय, चुन्नू उपाध्याय, जितेंद्र कुमार, गज्जू , धनंजय, भोला सहित कई लोग मौजूद रहे ।

 
                         
                                 
                                 
                                