हवाई पट्टी के जंगल में अध जली लाश मिलने से क्षेत्र में तरह तरह की चर्चा
 
                हवाई पट्टी के जंगल में अध जली लाश मिलने से क्षेत्र में तरह तरह की चर्चा
थरवई क्षेत्रीय संवाददाता
थरवई/थाना क्षेत्र अंतर्गत ओल्ड एयरपोर्ट के जंगल में एक व्यक्ति की अध जाली डेड बॉडी मिलने से क्षेत्रिय स्थानीय ग्रामीणों द्वारा तरह तरह की चर्चाएं हो रही है। बताते चलें कि रविवार को सुबह ग्रामीणों को जंगल में किसी के जलाकर मारने कि बात का पता चलते हि सभी इकट्ठे होने लगे। स्थानीय लोग ने संबंधित थाना थरवई को सुचित किया मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा जांच पड़ताल शुरू किया तो 30 वर्षीय मृतक अशोक कुमार श्रीवास्तव पुत्र कृपा शंकर श्रीवास्तव निवासी कस्तूरी पुर थाना होलागढ़ के रूप में हुआ । प्राप्त जानकारी के आधार पर मृतक पांच भाईयों में सबसे छोटा था, मृतक कि शादी बिना श्रीवास्तव के साथ हुईं थीं जिससे तीन बच्चे दो लड़की एक लड़का है, पत्नी होलागढ़ स्थिति आंगनबाड़ी संचालिका है। मृतक अशोक श्रीवास्तव सोराम् स्थिति बैंक में लोन पास करने का काम करता था। बताते चलें रविवार की सुबह ग्रामीण परेड ग्राउंड पर रोजाना की तरह मॉर्निंग वॉक एक्सरसाइज एवं अन्य प्रातः क्रिया करने के लिए निकले तो रोड के किनारे दो पहिया बाइक जिस पर हेलमेट लगा था खड़े देखा। कुछ देर के बाद ग्रामीणों को पता चला की जंगल में किसी की अधजली डेड बॉडी पड़ी हुई है, जिसकी सूचना थाना प्रभारी थरवई को फोन से सुचित किया गया। मौके पर पहुंची पुलिसकर्मियों ने जब डेड बॉडी की छानबीन की तो अधजला पर्स मिला जिसमें रंखे जरूरी दस्तावेज मिले साथ ही गाड़ी के नंबर से व्यक्त की पहचान हो सकी, घर वालों को सूचित किया गया मौके पर पहुंचे घर वालों ने मृतक को अशोक श्रीवास्तव के रूप में पहचान करते हुए बतलाया। थाना प्रभारी थरवई अपनी देखरेख में डेड बॉडी को पोस्टमार्टम हेतु पंचनामा कराकर भेज दिया। जंगल के अंदर क्या कोई इस तरह खुदकुशी कर सकता है। किसी ने साजिश के तहत क्या इस घटना को अंजाम दिया, मामला जैसा भी हो पुलिस तह तक खोजने में निकालेंगी ।घरवालों से पूछताछ करते हुए घर वालों की निशान देही पर अग्रिम कार्यवाही करने की बात थरवई प्रभारी निरीक्षक ने कही।

 
                         
                                 
                                 
                                