जिला चंदौली विश्व तंबाकू मिषेस दिवस 15 मई से 15 जून 2022 तक तक जनपद में चलाया जाएगा अभियान।

जिला चंदौली विश्व तंबाकू मिषेस दिवस 15 मई से 15 जून 2022 तक तक जनपद में चलाया जाएगा अभियान।
चंदौली :राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम का जनपद में सफलता पूर्व क्रीयानवयन हेतु जिला अधिकारी संजीव सिंह के अध्यक्षता के कलेक्टर सभागार में बैठक संपन्न हुई। जिला अधिकारी ने बैठक के दौरान निर्देश करते हुए कहा है।कि विश्व तंबाकू निर्देशक दिवस के उपलक्ष में 15 मई से 15 जून 2022 तक तंबाकू निषेध अभियान के रूप में मनाया जा रहा है।जिला अधिकारी के निर्देशक तत्व करते हुए कहा है। कि जनपद में विश्व तंबाकू निषेध अभियान के अंतर्गत सार्वजनिक स्थानों की चिन्हतकर वहाकोटापा अधिनियम 2003 के उल्लंघन कार्यक्रम में पुलिस विभाग,शिक्षा विभाग, खाद सुरक्षा विभाग, की संयुक्त की गठन कर व्यापक रूप से छापामारी कर चालान की कार्रवाई करे प्रवाहित कार्यवाही हेतु टीम में संबंधित तहसीलों को कर्मचारियों को भी शामिल करे। निर्देश अनुसार विद्यालय के प्रार्थी के 100 गज के भीतर समस्त तंबाकू की दुकानों को अभियान चलाकर हटाया जाएगा। मंडल प्रभारी संदीप कुमार वाराणसी