Balotra: दिनदहाड़े युवक पर चाकूबाजी के मामले में अपडेट*
1 min read
*Balotra: दिनदहाड़े युवक पर चाकूबाजी के मामले में अपडेट*
जोधपुर इलाज के लिए ले जाते समय रास्ते में ही युवक ने तोड़ दम, घटना के बाद इलाके में फैली सनसनी, पुलिस ने शहर में करवाई नाकाबंदी, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हमलावरों की कर रही तलाश, इधर हॉस्पिटल में मेघवाल समाज सहित 36 कौम के लोग हो रहे इकठ्ठा ।
बालोतरा दिनदहाड़े चाकूबाजी की घटना चाकूबाजी में युवक की मौत, 30 वर्षीय विशनाराम मेघवाल की हुई मौत, शव को लाया गया नाहटा अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया। शहर के नेहरू कॉलोनी में हुई घटना,
चाकूबाजी की घटना के बाद परिजनों ओर मेघवाल समाज के मौजूद लोगों द्वारा बड़ी संख्या में धरना।
