अलीनगर थाना बनी रही दर्शक
1 min read
अलीनगर थाना बनी रही दर्शक
आखिर अलीनगर थाना क्षेत्र में ही क्यों होती है ऐसी घटना
चंदौली।पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगरअलीनगर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 9 में अशोक कुमार गौड़ की गुमटी में बीती रात आग लगने से दुकान पूरी तरह जलकर खाक हो गई। जो अपने जीविकोपार्जन के लिए एक छोटी सी गुमटी में दुकान चलाते हैं, इस घटना से बेहद आहत हैं।
चंदौली जनपद में चर्चा में रहे रहने वाला थाना अलीनगर एक बार फिर चर्चा में आ चुका है आखिर वजह क्या है कि अलीनगर थाना हमेशा इस तरह की घटनाओं को झेलना पड़ता है दरअसल अलीनगर थाना क्षेत्र तेल माफियाओं का गढ़ है और पूरा थाना तेल माफिया को बचाने में लगा रहता है यही वजह है कि उस क्षेत्र में घटना रुकने का नाम नहीं लेती। अगर पुलिस प्रशासन थोड़ा सा भी अलर्ट हो जाती तो वहां पर इस तरह की घटना नहीं हो पाती लेकिन पुलिस प्रशासन के पूरा खेमा तेल माफिया को लेकर अलर्ट रहता है कि तेल माफिया पर कैसे बचाया जाए और उनको कैसे अच्छा संरक्षण दिया जाए जिससे अलीनगर थाने की एक Khrab कमाई हो सके।
Ain भारत न्यूज़
हंसराज शर्मा। mgs
