October 4, 2025 11:57:11

AIN Bharat

Hindi news,Latest News In Hindi, Breaking News Headlines Today ,हिंदी समाचार,AIN Bharat

सनबीम स्कूल मुगलसराय के विद्यार्थियों ने “इन्फिनिटी – द अल्टीमेट मैथमेटिक्स चैलेंजर” प्रतियोगिता में रचा इतिहास

1 min read

[responsivevoice_button voice=”Hindi Female”]

[URIS id=18422]

सनबीम स्कूल मुगलसराय के विद्यार्थियों ने “इन्फिनिटी – द अल्टीमेट मैथमेटिक्स चैलेंजर” प्रतियोगिता में रचा इतिहास

 

पड़ाव/चंदौली……..दुलहीपुर स्थित सनबीम स्कूल मुगलसराय के मेधावी विद्यार्थियों ने मुंबई में आयोजित आदित्य बिड़ला वर्ल्ड एकेडमी द्वारा संचालित “इन्फिनिटी – द अल्टीमेट मैथमेटिक्स चैलेंजर” प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का परचम लहराते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया।यह प्रतियोगिता 9 जनवरी से लेकर 11 जनवरी 2025 तक नेशनल स्पोर्ट्स क्लब ऑफ इंडिया, वर्ली, मुंबई में आयोजित हुई। इस प्रतियोगिता में पूरे भारत से 500 टीमों के 1500 से अधिक छात्रों ने हिस्सा लिया था । एडवांस्ड श्रेणी के फाइनल राउंड में सनबीम स्कूल मुगलसराय के छात्र शशांक मौर्या , श्रेयांश केशरी, और कात्यायनी प्रगभा ने अपने अद्वितीय प्रतिभा प्रदर्शन से सभी को पीछे छोड़ते हुए प्रथम स्थान हासिल किया।इस प्रतियोगिता में विद्यालय के गणित शिक्षक उदय प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में कुल 12 विद्यार्थियों ने भाग लिया। उनकी यह अभूतपूर्व सफलता विद्यालय की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, सकारात्मक शैक्षिक वातावरण और समर्पित प्रयासों का प्रत्यक्ष प्रमाण है। इस उपलब्धि पर गर्व व्यक्त करते हुए विद्यालय की डायरेक्टर श्रीमती श्वेता कानूडिया ने कहा कि “हमें गर्व है कि हमारे विद्यार्थियों ने इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में अपनी क्षमता का परिचय दिया और सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया।

विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती सौमिता चटर्जी ने विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा-कि “‘इन्फिनिटी’ केवल एक प्रतियोगिता नहीं, बल्कि सीखने और प्रेरणा लेने का मंच है। यह कार्यक्रम छात्रों को उनके कौशल का प्रदर्शन करने और आत्मविश्वास को मजबूत करने का अवसर प्रदान करता है। हम इस सफलता पर गर्व महसूस करते हैं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं।

इस अवसर पर विद्यालय के उप-प्रधानाचार्य श्री राम प्रताप सिंह सहित अन्य शिक्षकगण व अभिभावकगण उपस्थित रहें । पूरे विद्यालय परिवार को अपने छात्रों की इस शानदार उपलब्धि पर गर्व है।

नमस्कार,AIN Bharat में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 7607610210,7571066667,9415564594 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें