November 3, 2025 04:11:09

AIN Bharat

Hindi news,Latest News In Hindi, Breaking News Headlines Today ,हिंदी समाचार,AIN Bharat

ईश्वरनिष्ठ एवं सत्यनिष्ठ व्यक्ति के सच्चे आशीर्वाद से एकबार मृत्यु भी टल जाती है जिला मंत्री राजेश तिवारी

1 min read

[responsivevoice_button voice=”Hindi Female”]

[URIS id=18422]

ईश्वरनिष्ठ एवं सत्यनिष्ठ व्यक्ति के सच्चे आशीर्वाद से एकबार मृत्यु भी टल जाती है जिला मंत्री राजेश तिवारी

 

AiN भारत न्यूज़ ब्यूरो रिपोर्ट प्रयागराज

 

।। *सच्ची ईश्वभक्ति एवं सत्यनिष्ठता मनुष्य को अल्पायु से दीर्घायु में बदल देती है।ईश्वरभक्त एवं सत्यनिष्ठ व्यक्ति के दीर्घायु आशीर्वाद से मृत्यु भी कुछ समय के लिए दल बदल लेती है* ।।

प्रयागराज।ईश्वरनिष्ठ एवं सत्यनिष्ठ व्यक्ति के सच्चे आशीर्वाद से एक बार मृत्यु भी टल जाती है यह अभिव्यक्ति एशोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन प्रयागराज के जिला मंत्री राजेश तिवारी ने अपने अत्यन्त प्रिय मित्र शिक्षाविद रामसूरत शुक्ला से उनके निज निवास सिरखिड़ी मेजा प्रयागराज में कही। गौरतलब हो जिला मंत्री एवं शिक्षाविद श्री शुक्ला के बीच बहुत ही पुराने घनिष्ठतम मैत्रिक सम्बन्ध हैं।दोनों ही सम्भ्रान्त जन हमेशा ही एक दूसरे के सुख दुःख में अवश्य सहभागिता करते रहते हैं।आपसी सौहार्दपूर्ण साहित्यिक परिचर्चा के दौरान जिला मंत्री ने अपने उद्बोधन में कहा कि ईश्वरनिष्ठ एवं सत्यनिष्ठ व्यक्ति के सच्चे आशीर्वाद से एकबार मृत्यु भी टल जाती है क्योंकि ईश्वरभक्ति में रमे एवं सत्य पथगामी व्यक्ति के मुखारविंद से जो कुछ भी निकलता है वह ईश्वरवाणी बन जाता है।दूसरे अर्थ में यह भी कहा गया है कि मिथ्या जाए न देव ऋषि वाणी।जो व्यक्ति अपने आपको ईश्वरभक्ति एवं सत्यपथ के तपिस भट्ठी में झोंक देता है वह ऋषि मुनियों की पदवी को ग्रहण कर लेता है और ऐसी स्थिति में उसकी वाणी कभी झूठी नही हो सकती।जिला मंत्री ने आगे कहा कि यह मृत्युलोक है यहाँ जिस भी प्राणी का जन्म हुआ है उसकी मृत्यु भी तय है परन्तु ईश्वर पर सच्ची आस्था एवं सत्य कर्म हमें यह शिक्षा देते हैं कि मनुष्य का मूलभूत उद्धार केवल सत्य एवं न्याय पथ से ही होगा।जिला मंत्री ने आगे कहा कि मनुष्य का परम कर्तव्य है कि वह अपने आत्मा में सत्य एवं न्याय को अभिसिंचित करे तथा दया,प्रेम परोपकार एवं सहानुभूति जैसे अनमोल रत्नों को कमाकर अपने प्राप्त मानव जीवन को परिपूर्ण करे।मनुष्य आता भी अकेले है और जाएगा भी अकेले।ना कुछ लेकर आता है और ना ही कुछ लेकर जाएगा।अच्छे कर्म ही मनुष्य को महान बनाते है जिससे उसकी कीर्ति इस मृत्युलोक में भी बनी रहती है और अच्छे कर्म से ही मोक्ष का मार्ग भी प्रशस्त होता है।जिला मंत्री ने आगे अपने व्यक्तव्य में यह भी कहा कि सच्ची ईश्वभक्ति एवं सत्यनिष्ठता मनुष्य को अल्पायु से दीर्घायु में बदल देती है,ईश्वरभक्त एवं सत्यनिष्ठ व्यक्ति के दीर्घायु आशीर्वाद से मृत्यु भी कुछ समय के लिए दल बदल लेती है।इस साहित्यिक एवं आध्यात्मिक परिचर्चा के दौरान जिला मंत्री के साथ वरिष्ठ समाजसेवी श्रीकान्त शुक्ला,शिक्षाविद रामसूरत शुक्ला,नवयुवक समाजसेवी शिवम शुक्ला एवं बृजेश तिवारी सहित आस पास बहुत से लोग मौजूद रहे।

नमस्कार,AIN Bharat में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 7607610210,7571066667,9415564594 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें