समावेशी शिक्षा के अंतर्गत पांच दिवसीय सेवारत शिक्षक प्रशिक्षण
1 min read
समावेशी शिक्षा के अंतर्गत पांच दिवसीय सेवारत शिक्षक प्रशिक्षण
AIN BHARAT NEWS GHAZIPUR
गाजीपुर बड़सरा समावेशी शिक्षा के अंतर्गत समस्त नोडल शिक्षक व प्रधानाध्यापक का पांच दिवसीय सेवारत शिक्षक प्रशिक्षण दिनांक 17 /02 /2025 से दिनांक 21/0 2/ 2025 तक B .R.C करंडा सभागार में हो रहा है । खंड शिक्षाधिकारी श्री रविंद्र सिंह के नेतृत्व में होने वाली यह प्रशिक्षण नोडल शिक्षक लेने के बाद अपने विद्यालय में C .W .S.N दिव्यांग बच्चों को पढ़ने व समझने का क्रॉस डिसबिलिटी के बारे में जानकारी लेने के बाद बच्चों को समुचित शिक्षा की व्यवस्था देने में सक्षम होंगे व प्रशिक्षण से 21 प्रकार की दिव्यांगता के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे । इस ट्रेनिंग के मास्टर ट्रेनर डॉ0 अवनीश कुमार चौबे (विशेष शिक्षक) व सीमा कुमारी जी( विशेष शिक्षिका) है । प्रशिक्षण में सभी नोडल अध्यापक को दी गई। जानकारी को अत्यंत रूचि के साथ ग्रहण कर रहे हैं ,तथा अपने विद्यालय में जाकर C.W.S.N बच्चों को समावेशी शिक्षा के अंतर्गत मुख्य धारा से जोड़ने व सामान्य बच्चों के अधिगम स्तर तक उच्चीकृत करने में सफल हो पाएंगे।
