गिड़ा पुलिस ने अवैध मादक तस्करी के विरूद्ध की बड़ी कार्यवाही,
1 min read
गिड़ा पुलिस ने अवैध मादक तस्करी के विरूद्ध की बड़ी कार्यवाही,
26.470 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद, मादक पदार्थ तस्कर भुराराम गिरफ्तार।
AIN भारत न्यूज ख़बर भी असर भी राजस्थान राज्य ब्यूरो (असरफ मारोठी)
बालोतरा जिला अंतर्गत गिड़ा पुलिस की अवैध मादक पदार्थ तस्करी के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही, 26.470 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद कर मादक पदार्थ डोडा पोस्त तस्कर भुराराम को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है।
जिला पुलिस अधीक्षक हरी शंकर ने बताया कि नशाखोरी पर प्रभावी नियंत्रण एवं उन्मूलन हेतु पुलिस मुख्यालय की मंशा अनुसार जिले में मादक पदार्थ तस्करी की रोकथाम एवं मादक पदार्थ तस्करों के विरुद्ध प्रभावी कानूनी कार्यवाही हेतु चलाया जा रहा विशेष अभियान के तहत जारी दिशा-निर्देशानुसार गोपालसिंह भाटी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा एवं शिव नारायण चौधरी, पुलिस उप अधीक्षक, वृत्त बायतु के सुपरवीजन में विशाल कुमार थानाधिकारी गिडा के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा 26.470 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद कर मादक पदार्थ तस्कर मुलजिम भुराराम को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
पुलिस कार्यवाही :- गिड़ा थानाधिकारी विशाल कुमार के अनुसार दिनांक 19 फ़रवरी 2025 की शाम 04.10 बजे थानाधिकारी गिड़ा को जरिये खास मुखबीर ईतला प्राप्त हुई कि मुराराम पुत्र छोगाराम जाति जाट निवासी खोखसर दक्षिण पुलिस थाना गिडा जिला बालोतरा जो छिपे तौर से डोडा पोस्त का बंधा करता है, मुराराम के रहवासी घर में भारी मात्रा में भुराराम द्वारा अवैध डोडा पोस्त को छुपाकर रखा है। अगर तुरंत दबिश दी जावे तो भुराराम के कब्जा से भारी मात्रा में पोस्त डोडा बरामद हो सकता है। वगैरा इतला पर श्री विशाल कुमार उनि. थानाधिकारी गिड़ा मय जाब्ता के खाना होकर इत्तलानुसार सरहद सउओ की बेरी, खोखसर दक्षिण में भुराराम के रहवासी घर के आगे पहुंचे, जहां पर घर के आगे एक शख्स खड़ा दिखा। जो पुलिस पार्टी को बावर्दी में देखकर भागने लगा जिसको दस्तयाब कर अपना नाम पता व भागने का कारण पुछा तो अपना नाम भुराराम पुत्र छोगाराम जाति जाट निवासी सउओ की बेरी, खोखसर दक्षिण होना बताया व अपने खेत में बने पशु चारबाड़े में अवैध डोडा पोस्त छुपाकर रखना बताया। जिस पर मुराराम के रहवासी घर व खेत में बने पशु चारा के बाडे की तलाशी ली गई तो पशु चाराबाडे में डोको में छिपाकर रखे दो प्लास्टिक के कट्टों में कुल 26.470 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त मिला जिसको जब्त किया जाकर आरोपी भुराराम के विरूद्ध जुर्म धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया कर खरीद-फरोख्त के संबंध में आरोपी से गहंनतापूर्वक पुलिस पूछताछ व अनुसंधान जारी है।