सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवकली का अपर निदेशक ने किया ओचक निरीक्षण, दिखाई अपनी नाराज़गी
1 min read
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवकली का अपर निदेशक ने किया ओचक निरीक्षण, दिखाई अपनी नाराज़गी
AIN BHARAT NEWS GHAZIPUR
गाजीपुर। सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र देवकली का शनिवार को अपर निदेशक डॉ नीता कुलसरे एवं मंडलीय परियोजना प्रबंधक ब्रजेश मिश्रा, डिविजनल क्वालिटी कंसल्टेंट डा आर पी के सोलंकी वाराणसी द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवकली का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान साफ – सफाई ,दवाओं के रख रखाव पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कङी फटकार लगाई इससे पहले भी आ चुकी है देवकली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर उस समय भी फटकार लगाई थी सुधार करने की चेतावनी दी साथ ही साथ प्रसव कक्ष के निरीक्षण के दॊरान प्रसव कक्ष मानक अनुरूप नही मिला जिसको तत्काल दुरुस्त करने हेतु निर्देशित किया। इस मौके पर चिकित्साधिकारी डा० शैलेन्द्र सिंह, डा० विशाल यादव, डा० सूरज , डा० आकांक्षा सिंह, फार्मासिस्ट दिलीप सिंह, प्रदीप सिंह आदि लोग मॊजूद थे।