भजन संध्या में पयासी बन्धुओं ने बिखेरा जलवा
1 min read
भजन संध्या में पयासी बन्धुओं ने बिखेरा जलवा
AiN भारत न्यूज़ संवाददाता गजेन्द्र पांडेय कौंधियारा प्रयागराज
कौंधियारा के लेडियारी, प्रयागराज। यमुनापार प्रयागराज के लेडियारी कंदौली में समाजसेवी धनंजय त्रिपाठी के संयोजन में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा की पूर्णाहुति के अवसर पर आयोजित भजन संध्या के कार्यक्रम में चर्चित भजन गायक पयासी बंधु रितेश मिश्रा बन्धु ने अपने भक्तिमय गीतों से लोगों का मन मंत्रमुग्ध कर दिया। दर्शकों ने भजन संध्या की सराहना की। भजन संध्या के कार्यक्रम में मुख्य रूप से कमलाकांत त्रिपाठी, उमेश शुक्ल, बब्बू गौतम, विमल गौतम, अंकित पयासी, डॉ बी एल मिश्र, त्रिवेणी प्रसाद गौतम, राघो कुशवाहा, महेंद्र गौतम, भोले पटेल, सोनू केशरी, रमेश गौतम, राजेंद्र प्रसाद तिवारी, दया शंकर त्रिपाठी, संजय, धनंजय त्रिपाठी,राहुल सिंह, मुन्ना तिवारी, विभव मिश्र, बंटी केशरी,राहुल सिंह, छोटेलाल सिंह,आदि सैकड़ों भक्त मौजूद रहे।
