ईश्वरदीन छेदी लाल बाइक एजेंसी के आनर हेमंत केसरवानी को पूर्वांचल पुरोधा अवार्ड से किया गया सम्मानित
1 min read
ईश्वरदीन छेदी लाल बाइक एजेंसी के आनर हेमंत केसरवानी को पूर्वांचल पुरोधा अवार्ड से किया गया सम्मानित
AiN भारत न्यूज़ ब्यूरो रिपोर्ट प्रयागराज
बारा /प्रयागराज ।।यमुनापार जसरा के ईश्वरदीन टीवीएस एजेंसी के आनर हेमंत केसरवानी को सभी डीलरों के साथ के साथ प्रयागराज का नाम बाइक एजेंसी में रोशन करने वाले हेमंत केसरवानी टीवीएस ईश्वरदीन छेदीलाल को लखनऊ के फाइव स्टार में होटल में फर्स्ट प्राइज बेस्ट ओवर ऑल परफारमेंस, पूर्वांचल पुरोधा अवार्ड, एवार्ड रिटेल यूपी ईस्ट तीन अवार्ड से सम्मानित किया गया जिसमें बधाई देने वाले में मुख्य रूप से प्रयागराज व्यापार मंडल यमुनापार प्रभारी जितेंद्र केसरवानी (बबलू)राम केसरवानी , रामबाबू केसरवानी , दीपू ,अंकुर केसरवानी ,मोनू केसरवानी समेत अन्य लोगो ने बधाई एवम शुभकामनाएं दी।