September 18, 2025 15:25:15

AIN Bharat

Hindi news,Latest News In Hindi, Breaking News Headlines Today ,हिंदी समाचार,AIN Bharat

सत्य के चिराग तले ही यह समूचा संसार चलायमान है जिला मंत्री राजेश तिवारी

1 min read

[responsivevoice_button voice=”Hindi Female”]

[URIS id=18422]

सत्य के चिराग तले ही यह समूचा संसार चलायमान है जिला मंत्री राजेश तिवारी

 

AiN भारत न्यूज़ ब्यूरो रिपोर्ट प्रयागराज

 

।। सत्य से नफरत करना स्वयं का नाश कराना है।सत्य से प्रेम करना ही सदा ईश्वर को पाना है।।

प्रयागराज।सत्य के चिराग तले ही यह समूचा संसार चलायमान है यह अभिव्यक्ति एशोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन प्रयागराज के जिला मंत्री राजेश तिवारी ने नवयुवक समाजसेवी जय प्रकाश पाण्डेय से उनके निज निवास गोंदौरा मेजा रोड प्रयागराज में कही।स्पष्ट कराते चले कि जिला मंत्री एवं नवयुवक समाजसेवी श्री पाण्डेय के बीच बहुत ही घनिष्ठतम पारिवारिक एवं मैत्रिक सम्बन्ध हैं और जिला मंत्री जब भी इधर से गुजरते हैं और श्री पाण्डेय घर पर हैं तो जिला मंत्री नवयुवक समाजसेवी श्री पाण्डेय से बगैर मिले कभी आगे नही बढ़ते।दोनों ही सम्भ्रान्त जन सदैव एक दूसरे के सुख-दुःख में अवश्य सहभागिता करते रहते हैं।जिला मंत्री ने अवगत कराया कि नवयुवक समाजसेवी श्री पाण्डेय महान ईश्वरभक्त हैं एवं सदैव सत्य एवं न्याय के पथ पर चलते हुए सद्कर्म करते रहते हैं।गरीब दुखियारों के प्रति सकारात्मक विचार रखते हुए उनके मदद हेतु निरन्तर तत्पर रहते हैं।दया,प्रेम,परोपकार एवं सहानुभूति नवयुवक समाजसेवी श्री पाण्डेय के आत्मिक आभूषण हैं।आपसी सौहार्दपूर्ण साहित्यिक परिचर्चा के दौरान जिला मंत्री ने अपने उद्बोधन में कहा कि सत्य के चिराग तले ही यह समूचा संसार चलायमान है क्योंकि सत्य ही ईश्वर का वास्तविक स्वरुप है और ईश्वर ही इस संसार को चला रहे हैं।सत्य पथ पर चलने वाला प्राणी वस्तुतः न्याय की धारा में स्वतः बहने लगता है।ठीक उसी प्रकार न्याय पथ पर चलने वाला प्राणी सत्य के अमृतकुण्ड में स्वतः ही स्नान करने लगता है और जो मनुष्य इन दोनों गुणों से परिलक्षित होता है वह ईश्वर को अत्यन्त प्रिय है इसलिए सत्य एवं न्याय पथ पर चलना ही ईश्वर की असली पूजा है।जिला मंत्री ने आगे कहा कि ईश्वर ने मानव को इस मनुष्य रुप में इसलिए ढांचागत किया है कि ताकि वह सत्य एवं न्याय के पथ पर चलते हुए दया,प्रेम,परोपकार एवं सहानुभूति जैसे अनमोल रत्नों को अपने हृदय में अभिसिंचित कर मोक्ष को प्राप्त हो जो समस्त वेद शास्त्रों के सार में सर्वथा निहित हैं।जिला मंत्री ने आगे अपने व्यक्तव्य में यह भी कहा कि सत्य से नफरत करना स्वयं का नाश कराना है,सत्य से प्रेम करना ही सदा ईश्वर पाना है।इस साहित्यिक एवं आध्यात्मिक परिचर्चा के दौरान जिला मंत्री के साथ वरिष्ठ समाजसेवी पं० शेषमणि शुक्ला,हिन्दू महासभा महामंत्री राकेश तिवारी,नवयुवक समाजसेवी जय प्रकाश पाण्डेय, शिक्षाविद कमलेश पाण्डेय एवं शिक्षाविद जोखू लाल पटेल सहित आस पास बहुत से लोग उपस्थित रहे।

नमस्कार,AIN Bharat में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 7607610210,7571066667,9415564594 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें