माता उन्मुखीकरण बाल मेला का हुआ आयोजन
1 min read
माता उन्मुखीकरण बाल मेला का हुआ आयोजन
चंदौली ……विकाश खंड नियामताबाद प्राथमिक विद्यालय रतनपुर में माता उन्मुखीकरण बाल मेला अभिभावको की उपस्थिति में कार्यक्रम आयोजित किया गया। साथ वार्षिकोत्सव शारदा संगोली का भी आयोजन किया गया। जिसकी अहसता ग्राम प्रधान सोमा पटेल व एसएफसी सहायक सरिता देवी थी। इस कार्यक्रम पर प्रमुख मुद्दों पर विचार किए गए,,,
1) जिसमें 1-6 वर्ष से 14 वर्ष के आउट आफ स्कूल बच्चे मिलने अनिवार्य रुप हो नामांकन कराना।
2) सारदा संगोष्ठी के माध्यम से अभिभावक को अवगत कराया गरा। पूरे ग्रामसभा में 6 से 14 वर्ष तक कोई भी शिक्षा से वंचित न रहे।
3) प्राथमिक विद्यालय रतनपुर में कक्षा-5 के बच्चों को वार्षिकोत्सव में पुरस्कार दिया गया उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।
4) माता उन्मुखीराण कोलोरेड आगनबाड़ी माह जून 2024 से मार्च 2025 तक कार्य कराया गण। विभागीय निर्देश के कार्य गति विधियो को भाभिभावको को अवगत भी कराया गया।
5) 1अप्रैल 2025 संचारी रोग से बचाव के सम्बध में भी अभिभावक को अवगत कराया गया।
6) 6 बर्ष के बच्चा का नया नामाकन कराया गया
इस अवसर पर प्रधानाचार्य नियाज़ अहमद, ओम प्रकाश पटेल, सुजीत ,सरोज, अनिता, सुषमां, रीमा, माया, अंजली ,नम्रता,रीता ,अनुपम, मैना, सुनीता, गंगोत्रि,संजीता ,विद्यावती इत्यादि लोग उपस्थित रहे