अकीदत के साथ अता हुई ईद की नमाज
1 min read
अकीदत के साथ अता हुई ईद की नमाज
Ain भारत न्यूज़
हंसराज शर्मा mgs
★लोगों ने एक दूसरे को गले लगाकर दी ईद की बधाई
(चंदौली) पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर में आज दिन सोमवार को ईद की नमाज अता होने के साथ ही मुस्लिमों के मुकद्दस माह रमजान का आज समापन हो गया। पूर्व निर्धारित समय के अनुसार चंदौली जिला मुख्यालय सहित पंडित दीनदयाल नगर व आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों की मस्जिदों व ईदगाहों में ईद की नमाज सोमवार प्रातः अकीदत के साथ अता की गई। नमाज बाद लोगों ने एक दूसरे को गले लगाकर ईद की बधाई देकर अमन व शांति की दुआ की। इस दौरान कहीं किसी प्रकार की गड़बड़ी न हो इसके लिए सुरक्षा के व्यापक इंतजामात जिला प्रशासन द्वारा किये गये थे, वहीं ग्राम पंचायतों समेत पालिका व नगर पंचायत के सफाई कर्मियों ने मस्जिद व ईदगाह के आसपास क्षेत्रों में साफ सफाई कर चुना व ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव भी कर रखा था।
जानकारी हो कि मुस्लिमों के पाक माह रमजान में पूरे महीने रोजा रखने के बाद सभी को ईद का बेसब्री से इंतजार रहता है। ईद के एक दिन पूर्व चांद दिखने के बाद ही ईद मनाये जाने की परंपरा है। बीती रात चांद का दीदार कर ईद मनाने के एलान जैसे ही मौलानाओं ने किया रोजेदारों में खुशी की लहर दौड़ गई। रात्रि में ही लोगों ने खुशी में पटाखे फोड़े व एक दूसरे को गले लगाकर खुशी का इजहार किया। ईद के नमाज के वक्त मस्जिद के मौलानाओं ने शासन प्रशासन से बैठक कर सभी जगहों पर अलग अलग मुकर्रर किया था । ताकि प्रशासन द्वारा एक जगह से दूसरे जगह जाकर मौके पर आवगमन सहित अन्य सुरक्षा व्यवस्था की जा सके।
★यह था नगर के मस्जिदों में ईद के नमाज का निर्धारित वक्त-
• शाहकुटी ईदगाह में सुबह
07ः30 बजे,
•जीटी रोड स्थित जमा मस्जिद में
सुबह 08ः30 बजे,
•कसाब महाल मीनारा मस्जिद में
सुबह 08ः30 बजे,
•शाहकुटी मस्जिद सुबह 07ः30
बजे,
•मुस्लिम महाल गौसिया मस्जिद
सुबह 07ः30 बजे,
•अलीनगर जीटी रोड जामा
मस्जिद में सुबह 08ः30 बजे,
•अलीनगर गौसिया मस्जिद में
सुबह 08ः15 बजे,
•इस्लामपुर मदरसा में सुबह
07ः30 बजे,
•इस्लामपुर रजा मस्जिद में सुबह
08ः00 बजे,
• इस्लामपुर जामा मस्जिद में सुबह
08ः00 बजे,
•नई बस्ती ताजोसरिया मस्जिद में
सुबह 08ः00 बजे,
•महमूदपुर नई बस्ती मस्जिद में
सुबह 08ः00 बजे,
•नई बस्ती मस्जिद 08ः00 बजे,
•प्लांट डिपो बज्मे गुलशने रजा •मस्जिद सिकटिया में सुबह
08ः30 बजे से,
•लोको कॉलोनी मस्जिद सुबह
08ः00 बजे से रखा गया था
उपरोक्त निर्धारित वक्त पर प्रातः मुस्लिम समुदाय के लोग क्या बच्चे, क्या जवान क्या बूढ़े सभी समय से पूर्व स्नान करने के उपरांत नये कपड़े पहन कर अपने नजदीकी ईदगाह व मस्जिदों के लिए निकल गये थे। नमाज शांति पूर्ण तरीके से सम्पन्न हो इसके लिए नगर पालिका परिषद व ग्रामीण क्षेत्रों के सफाईकर्मियों द्वारा सभी निर्धारित जगहों पर साफ सफाई व दवा का छिड़काव नमाज के पूर्व ही कर दी गई थी साथ ही सभी जगहों पर सुरक्षा के दृष्टिकोण से पुलिसकर्मियों को तैनात कर दिया गया था। शांतिपूर्वक नमाज सम्पन्न हो इसके लिए एसडीएम पीडीडीयू नगर अनुपम मिश्रा व पालिका अध्यक्ष सोनू किन्नर जीटी रोड स्थित मस्जिद पर मौजूद रहें। वहीं सुरक्षा की कमान एडीशनल एसपी अंनत चंद्रशेखर व सीओ पीडीडीयू नगर आशुतोष तथा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मुगलसराय विजय बहादुर सिंहः के साथ साथ नागरिक सुरक्षा के सदस्य व उनके अधिकारी ने संभाल रखी थी।वहीं यातायात व्यवस्था के लिये टीएसआई सुरेंद्र यादव अपनी पूरी टीम के साथ अलर्ट रहे। अलीनगर जामा मस्जिद की कमान प्रभारी निरीक्षक अलीनगर बिनोद कयमर मिश्रा ने संभाल रखी थी। बाकी जगहों पर हल्के के प्रभारी व चौकी प्रभारियों पर सुरक्षा की जिमेवारी रही। इसी क्रम में पंडित दीनदयाल नगर के जीटी रोड जामा मस्जिद, मिनारा मस्जिद, शाहकुटी, मुस्लिम महाल, अलीनगर जामा मस्जिद, इस्लामपुर, दुल्हीपुर, सतपोखरी, पड़ाव, कटेसर, सुजाबाद, चन्दरखा, रेवसां, लौंदा, शकुराबाद सहित अन्य मस्जिदों व इदगाहों पर नमाज अता की गई।
नमाज बाद सभी ने एक दूसरे को गले लगाकर ईद की बधाई दी। लोकसभा चुनाव के वजह से राजनीतिक पार्टी के नेता व कार्यकर्ता भी मस्जिद के पास पहुँचे थे तथा लोगों को ईद की बधाई दी।
इस प्रकार ईद की नमाज सकुशल सम्पन्न होने पर जिला प्रशासन ने राहत की सांस ली है।