दो सांडों की भिड़ंत में पत्रकार विक्रेता बाल बाल बचे
1 min read
दो सांडों की भिड़ंत में पत्रकार विक्रेता बाल बाल बचे
Ain भारत news
हंसराज शर्मा
चंदौली पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर में आज अखबार सेंटर पर प्रातः दो सांडों के बीच भिड़ंत में अखबार वितरक बाल बाल बचे जीटी रोड पर भगदड़ मच गया। यात्री व राहगीर जान बचाकर भागने लगे काफी संख्या में अखबार का क्षति हुआ। वितरकों का बाइक स्कूटी साइकिल व अग्रवाल फैंसी स्टोर के शटर भी टूट गया भारतीय समाचार पत्र विक्रेता संघ के प्रदेश महामंत्री भागवत नारायण चौरसिया ने नगर पालिका परिषद अध्यक्ष सोनू किन्नर व अधिशासी अधिकारी से मांग किया की सांडों को पकड़ा जाए व जो नुकसान हुआ क्षति हुआ है उसका मुआवजा दिया जाए नगर में प्रतिदिन सांडों के आतंक से आम नागरिक घायल हो रहे हैं। नगर पालिका परिषद के अधिकारी केवल टैक्स पर टैक्स वसूली व भ्रष्टाचार में डूबे हुए व मस्त है नागरिकों का कोई चिंता ही नहीं है ।अखबार सेंटर का 3 साल से पोल की लाइट खराब है कई पत्र व कई बार जाकर मिला गया । लेकिन आज तक बना नहीं अंधेरा जीटी रोड पर छाया रहता है, आम सुविधा के नाम पर कुछ भी नहीं तत्काल कार्रवाई नहीं किया गया तो होगा आंदोलन ।