ग्रामप्रधान और प्रधानाचार्य ने स्कूल चलो अभियान चलाया

ग्रामप्रधान और प्रधानाचार्य ने स्कूल चलो अभियान चलाया
चंदौली……..विकासखंड नियामताबाद अंतर्गत ग्रामसभा भोजपुर के प्राथमिक विद्यालय रतनपुर में स्कूल चलो अभियान रैली ग्राम प्रधान सीमा पटेल के अगुवाई में निकली गई जिसमें ६ वर्ष के बच्चों का नामांकन कराने के लिए अभिभावकों को प्रेरित किया गया तथा संचारी रोग से बचाव के बारे में बच्चों व नागरिक को बताया गया रैली में बच्चों द्वारा नारा लगाते हुए लड़का लड़की एक समान सबको शिक्षा सबको ज्ञान आदि नारे लगा रहे थे मक्खी मच्छर पनपने न पाए संचारी रोगों को दूर भगाएं ग्राम का भ्रमण कर रैली विद्यालय पर आकर समाप्त हुई रैली में नेयाज अहमद प्रधानाचार्य ,नम्रता, मैना, अनुपम ,सरोज ,रीता ,निसा ,रीमा, माया ,अंजलि ,सरिता, रसिया आदि उपस्थित रहे।