हत्याकांड मामले में दो वर्षों से फरार,15 हजार रुपए का इनामी जिला स्तर का टाॅप – 10 अपराधी गिरफ्तार
1 min read
हत्याकांड मामले में दो वर्षों से फरार,15 हजार रुपए का इनामी जिला स्तर का टाॅप – 10 अपराधी गिरफ्तार
AIN BHARAT NEWS (खबर भी असर भी) राजस्थान राज्य ब्यूरो (अशरफ मारोठी)
बाड़मेर जिला स्पेशल पुलिस टीम ने ऑपरेशन ‘‘भौकाल‘‘ तहत हत्या के प्रकरण मे की कार्यवाही, 2 साल से फरार 15 हजार रूपये का ईनामी
जिला स्तर का टॉप-10 चयनित अपराधी गिरफ्तार।
बाड़मेर जिला पुलिस अधीक्षक नरेन्द्र सिंह मीना ने जानकारी देते हुए बताया कि वांछित ईनामी अपराधियो की दस्तयाबी हेतु महानिरीक्षक पुलिस, जोधपुर रेंज, जोधपुर के निर्देशानुसार चलाये जा रहे विशेष अभियान मे कार्यवाही करने हेतु दिये गये निर्देशानुसार महिपाल सिंह स.उ.नि. प्रभारी डीसीआरबी मय डीएसटी टीम द्वारा हत्या के संबंध मे पुलिस थाना सदर पर दर्ज प्रकरण संख्या 177/2023 धारा 147, 148, 149, 323, 307, 302, 450, 120बी भादंस के प्रकरण मे 2 साल से फरार 15 हजार रूपये के ईनामी अपराधी व जिला स्तर के टॉप-10 मे चिन्हित अपराधी सदीक पुत्र रमजान खां जाति तेली मुसलमान निवासी मेहलू पुलिस थाना गुड़ामालानी को सरहद मेहलू से गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की हैं।
कार्यवाही पुलिस :- पुलिस थाना सदर पर हत्या के संबंध मे दर्ज प्रकरण संख्या 177/2023 धारा 147, 148, 149, 323, 307, 302, 450, 120 बी भादंस मे लम्बे समय से फरार सदीक पुत्र रमजान खां जाति तेली मुसलमान निवासी मेहलू पुलिस थाना गुड़ामालानी फरार चल रहा था, बावजूद प्रयासों के भी गिरफ्तार नही होने पर पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा वांछित अपराधी पर 15 हजार रूपये के ईनाम की घोषणा कर मुलजिम को जिला स्तर के टॉप-10 मे चिन्हित कर दस्तयाबी हेतु विशेष निर्देश दिये गये। पुलिस टीमों द्वारा लगातार आसूचना व तकनिकी सहायता से मुलजिम के छुपने के स्थानों की जानकारी करने पर मुलजिम मुम्बई व अहमदाबाद मे फरारी काटते हुए ईद के मौके पर अपने घर आना व धोरों मे छुपकर रहने के संबंध मे जानकारी करते हुए पुलिस टीमों द्वारा अथक प्रयास करते हुए सरहद मेहलू मे 5 किलोमीटर रेतीले धोरों मे पिछा करते हुए दस्तयाब करने मे महत्वपूर्ण सफलता हासिल की गई।