एरिया डोमिनेशन कर चलाया धरपकड़ अभियान, गठित 30 पुलिस टीमों द्वारा कुल 18 अपराधी गिरफ्तार।
1 min read
एरिया डोमिनेशन कर चलाया धरपकड़ अभियान, गठित 30 पुलिस टीमों द्वारा कुल 18 अपराधी गिरफ्तार।
AIN BHARAT NEWS (खबर भी असर भी) राजस्थान राज्य (ब्यूरो अशरफ मारोठी)
बालोतरा पुलिस ने एरिया डोमिनेशन कर चलाया अपराधियों के विरुद्ध अभियान अलग-अलग 30 पुलिस टीमों का गठन कर 55 अलग-अलग स्थानों पर पुलिस द्वारा दबिश देकर कुल 18 अपराधियो को गिरफ्तार किया गया है।
जिला पुलिस अधीक्षक हरी शंकर ने बताया कि जिले में अवैध गतिविधियों में लिप्त, स्थाई / गिरफ्तारी / कुर्की वांरटी एवं अपराध करने के बाद फरार चल रहे आरोपियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत एरिया डोमिनेशन हेतु गोपालसिंह भाटी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा एवं समस्त वृताधिकारीगण जिला बालोतरा के सुपरविजन में पुलिस नियंत्रण कक्ष बालोतरा के मार्फत जारी दिशा-निर्देशानुसार समस्त थानाधिकारीगण के नेतृत्व में गठित 30 पुलिस टीमों द्वारा धरपकड़ अभियान चलाकर वांछित अपराधियों, गिरफ्तारी वारंटियों व स्थायी वारंटियों के संदिग्ध / स्थाई निवास स्थानों पर कुल 55 जगह दबिश देकर कुल 18 अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
पुलिस कार्यवाहीः- बालोतरा जिला पुलिस अधीक्षक हरी शंकर के निर्देशानुसार जिले में अवैध गतिविधियों में लिप्त, गिरफ्तारी वारंटी, स्थाई वारंटी एवं अपराध करने के बाद फरार चल रहे आरोपियों की धरपकड़ हेतु चलाया जा रहा विशेष पुलिस अभियान के तहत कुल 30 पुलिस टीमों का गठन कर टास्क अनुसार रूट तैयार कर अभियान को अंतिम रूप दिया गया वांछित अपराधियों, गिरफ्तारी वारंटियों व स्थायी वारंटियों के संदिग्ध / स्थाई निवास स्थान पर प्रभावी कार्यवाही कर कुल 55 जगह पुलिस दबिश में 13 गिरफ्तारी वारंटी, 02 स्थाई वारंटी सहित 03 वांछित अपराधी सहित कुल 18 अपराधियों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की गई है।
जिला पुलिस अधीक्षक हरी शंकर ने बताया कि जिले में यह अभियान अपराधियों के खिलाफ पुलिस की कड़ी और सतर्क कार्यवाही का हिस्सा है। उन्होंने बताया कि जिले में अवैध गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है, और अपराधियों के खिलाफ लगातार इस तरह की पुलिस कार्यवाहियां जारी रहेगी।